स्टार प्लस के पौपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लीड कैरेक्टर ‘कार्तिक’ का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान फैंस के बीच पौपुलर हैं, लेकिन मोहसिन खान के एक ट्वीट ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है. खबर है कि मोहसिन को डेंगू हो गया है, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. आइए आपको बताते हैं आखिर क्या ट्वीट किया मोहसिन खान ने…

मोहसिन ने ट्वीट कर दी डेंगू की जानकारी  

मोहसिन ने ट्वीट करके खुद इस बात की जानकारी दी. मोहिसिन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डेंगू से जूझ रहा हूं. बहुत लंबे समय तक बाहर रहने से सावधान रहें… मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा. इंशाअल्लाह!

ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक-नायरा’ की नजदीकियों से नाराज ‘वेदिका’, कहेगी ये बड़ी बात

फैंस ने की ठीक होने की दुआ

मोहसिन के एक ट्वीट से उनके फैंस दुखी हो गए और उन्होंने उनके लिए ठीक होने की दुआ करते हुए काफी सारे कमेंट्स किए.

पिछले 3 सालों से हैं शो का हिस्सा

मोहसिन खान पिछले 3 सालों से सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का हिस्सा हैं, जिसमें वह ‘कार्तिक’ के रोल में शिवांगी जोशी यानी ‘नायरा’ संग रोमेंस करते हुए नजर आते हैं. टीवी इंडस्ट्री में दोनों की जोड़ी की नंबर वन जोड़ी मानी जाती है. वहीं दोनों कई सारे अवौर्ड्स भी हासिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें- खुल गई ‘अखिलेश’ की पोल, ‘दादी’ ने मारा जोरदार थप्पड़

बता दें, सीरियल में इन दिनों ‘कार्तिक और नायरा’ 5 साल के लीप के बाद मिलने का ट्रेक चल रहा हैं, जिसमें कईं ट्विस्ट एंड टर्न्स लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. शो में लगातार आते ट्विस्ट के कारण शो टीआरपी चार्ट्स में नंबर वन तक पहुंच गया है. अब देखना ये है कि क्या ‘कार्तिक’ के रोल में नजर आने वाले मोहसिन खान कुछ समय तक के लिए शो से दूर रहेंगे तो शो पर क्या असर पड़ेगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...