मां मुझे अपने आंचल में छुपा ले, गले से लगा लें…. ये गाना शायद हर छोटे बच्चे के दिल की ख्वाहिश अपने मां के लिए होती है, क्योंकि मां निर्मल, कोमल, अविरल, शीतल और ममता की मूरत होती है, मां तो आखिर मां होती है. जिसका जन्म से नौ महीने पहले बच्चे से रिश्ता जुड़ता है. यही वजह है कि एक बच्चे की परवरिश में मां की भूमिका सबसे बड़ी होती है. इसे बच्चा बड़ा होकर भी अनुभव करता है, क्योंकि जब तक मां है, बच्चा हमेशा बच्चा ही रहता है.

हमारे सेलेब्स के जीवन में भी मां की भूमिका बहुत बड़ी है और इस दिन को वे केवल एक दिन नहीं, बल्कि हर दिन मनाना पसंद करते है, क्योंकि मां द्वारा दिए गए एड्वाइस आज भी उनके जीवन में बड़ी भूमिका निभाते है. यही वजह है कि उन्होंने मां के साथ इस स्पेशल बान्डिंग को शेयर किया है, क्या कहते हैं वे आइए जानें.

सानंद वर्मा

भाभी जी घर पर हैं में “अनोखेलाल सक्सेना” की पोपुलर जुमला ‘आई लाइक इट’ सबको याद है, इस यादगार भूमिका को निभा चुके अभिनेता सानंद वर्मा कहते है कि मेरी मां से बेहतर दुनिया में मेरे लिए कोई नहीं है. मैंने मेरे बंगलों का नाम मेरी मां के नाम पर वीना भवन रखा है. आज जो मैं हूं वह उनके दिशा निर्देश से ही कर पा रहा हूं. मेरी मां ने हमेशा अच्छा काम करने, खुद को कमतर न समझने और हमेशा खुश रहने की सलाह दी है. मुझे मेरी मां से बहुत स्नेह है, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त है. मैं हमेशा उनके आशीर्वाद लेता हूं. जिनके पास मां है, वे दुनिया में सबसे लकी पर्सन होते है.

आदेश चौधरी

ससुराल सिमर का फेम अभिनेता आदेश चौधरी कहते है कि मैँ अपने मां के बहुत करीब हूं, सुबह उठकर मैं उनसे हर रोज बात करता हूं, इससे मुझे पूरे दिन काम करने की उत्साह बना रहता है. मां ने हमेशा किसी को हर्ट न करने,धोखा न देने और अच्छा व्यवहार करने की सलाह दी है. इन्हे मैं हमेशा अपने जीवन में उतारने की कोशिश करता रहता हूं.

वर्षा हेगड़े

एक रियलिटी शो की विनर वर्षा हेगड़े कहती है कि मदर्स डे मेरे लिए बहुत खास है, क्योंकि जब मैं 19 साल की थी, तब मैं मां बनी थी. मैं टीन एज में मां बन चुकी थी, ऐसे में मेरी मां की बहुत बड़ी भूमिका मेरे जीवन में रही. मेरी मां ने मुझे डांस से परिचय करवाया है. उन्होंने मेरे हर काम में हमेशा साथ दिया है. उनकी वजह से मैं एक अच्छी वुमन और मां बन पायी हूं. उनकी जितनी भी तारीफ की जाय, वह कम ही होगी, क्योंकि मां का प्यार और ममता को किसी भी बच्चे के लिए कह पाना बहुत मुश्किल होता है.

गौरव मुकेश

अभिनेता गौरव मुकेश कहते है कि मां ने हमेशा मुझे कुछ अच्छे एड्वाइस दिए है और आज भी दे रही है. एक बार उन्होंने कहा था कि जीवन एक किताब है, जिसमें हर नए पन्ने पर एक नई कहानी, नया प्लॉट और एक नई जानकारी होती है, जिसे पढ़ना और समझना जरूरी होता है. जीवन में हर दिन में घटने वाली परिस्थिति से सीखना और समझना पड़ता है. जैसे हर किताब की एक अहमियत होती है, वैसे ही हर जीवन की एक वैल्यू होती है. अपने जीवन को एक किताब की तरह बनाओ, ताकि उसे पढ़ने वाला इंसान आपकी प्रसंशा के साथ – साथ कुछ सीख भी लें सकें. आपकी चरित्र इतनी अच्छी होनी चाहिए, जिसे पढ़ने वाला आपको एक अच्छी किताब की तरह याद रखे.

अनुपमा सोलंकी

अभिनेत्री अनुपमा सोलंकी का कहना है कि मां तो मां ही होती उसकी तुलना विश्व में किसी से नहीं की जा सकती. मैं मां की एड्वाइस हमेशा फॉलो करती हूं, उनसे मैंने हार्ड वर्क और ईमानदारी से काम करना सीखा है. जैसे पूरे विश्व के बारें में कुछ कह पाना संभव नहीं होता, वैसे ही एक शब्द में मां का वर्णन करना भी संभव नहीं. मां के बिना किसी का रह पाना बहुत कठिन होता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...