आज बॉलीवुड में सलमान खान का सिक्का चलता है. फिल्म अभिनेता सलमान खान कई हिट फिल्में दे चुके हैं. फिल्म की सफलता के लिए उनका नाम ही काफी होता है.

लेकिन सलमान को ये शोहरत यूं ही नहीं मिली. सुल्तान ने इसके पीछे लंबा समय बिताया है. जी हां. एक समय ऐसा भी था जब चुलबुल पांडे की फिल्मों की शूटिंग तो शुरू होती थी मगर आधी शूटिंग के बाद इसे बंद कर दिया जाता था. सलमान की कुछ फिल्में तो शुरू भी नहीं हो पाई.

कभी किसी फिल्म का फाइनेंसर नहीं मिलता तो कभी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर का विवाद आड़े आ जाता था. कभी किसी हीरोइन की शादी हो जाती थी तो कभी डायरेक्टर ही फिल्म छोड़कर भाग जाता था.

तो आइए नजर डालते हैं सलमान की उन फिल्मों पर जो आज तक बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई.

बुलंद

90 के दशक में सलमान की फिल्म ‘बुलंद’ रिलीज होने वाली थी जो आज तक नहीं हो पाई. इस फिल्म में सलमान के साथ सोमी अली मुख्य भूमिका में थीं. आपको बता दें उस वक्त सलमान और सोमी के बीच अफेयर की खबर खुब सुर्खियां बटोर रहा था. यह फिल्म आधी से ज्यादा शूट कर ली गई थी. लेकिन किसी अज्ञात कारणों की वजह से यह फिल्म बंद हो गई और कभी रिलीज नहीं हो पाई.

आंख मिचोली

फिल्म ‘जुड़वा’ की सफलता के बाद अनीज बाज्मी सलमान खान के साथ फिल्म ‘आंख मिचोली’ बनाना चाहते थें. लेकिन सलमान फिर से डबल रोल के लिए तैयार नहीं थें और साथ ही उनके पास वक्त भी नहीं था. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया. बाद में अनीस ने सलमान के साथ फिल्म ‘नो एंट्री’ बनाई.

रणक्षेत्र

सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के साथ ही बॉलीवुड में एक और साउथ इंडियन एक्ट्रेस का आगमन हुआ. इस फिल्म के बाद भाग्यश्री घर घर में पहचाने जाने लगीं थी. फिल्म और सलमान-भाग्यश्री की प्रसिद्धि को देखते हुए इन दोनों को अगले फिल्म ‘रणक्षेत्र’ के लिए साइन किया गया था. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही भाग्यश्री की शादी हो गई और फिल्म डब्बे में बंद हो गई.

दस

फिल्म ‘दस’ भी सलमान खान के करियर की ऐसी फिल्मों मे से है जो कभी रिलीज नहीं हो पाई. फिल्म के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद के देहांत के साथ ही फिल्म भी बंद हो गई थी. इस फिल्म में सलमान के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी मुख्य भूमिका में थीं. यह फिल्म तो रिलीज नहीं हो पाई लेकिन 1999 में इस फिल्म का गाना रिलीज किया गया था.

चोरी मेरा नाम

इस अजीबोगरीब नाम से भी सलमान की एक फिल्म बनाई जा रही थी. फिल्म में सलमान के साथ काजोल, सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी थें. इस फिल्म के बंद होने का कारण आज तक पता नहीं चल पाया है. फिल्म के लिए शूट हुए एक स्टंट को बाद में कोल्ड ड्रिंक के ऐड में दिखाया गया था.

हैंडसम

फिल्म बनने और रिलीज होने से पहले ही इस फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरीं. वजह थीं संगीता बिजलानी. उस वक्त संगीता और सलमान के एफेयर के किस्से खूब गर्म थे. फिल्म में संगीता के साथ साथ नगमा भी थीं.

राम

सलमान के भाई सोहेल खान फिल्म ‘राम’ से बॉलीवुड में बतौर डायरेक्टर डेब्यू करने वाले थें. फिल्म के लिए अनिल कपूर और पूजा भट्ट को भी साइन कर लिया गया था. फिल्म की आधी शूटिंग भी हो गई थी. बढ़ते बजट के कारण यह फिल्म बंद करनी पड़ी थी.

ऐ मेरे देस्त

सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान की फिल्म ‘ऐ मेरे दोस्त’ आने वाली थी. फिल्म में सलमान-अरबाज के अलावा करिश्मा कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे. इस फिल्म के एक गाने की भी रिकार्डिंग कर ली गई थी. इससे पहले की काम आगे बढ़ता एक हादसे में दिव्या भारती की मौत हो गई. फिल्म का काम वहीं रुक गया. फिल्म के लिए जिस गाने की रिकार्डिंग हुई थी वो सलमान की फिल्म ‘मंझधार’ का हिस्सा बन गई थी.

दिल है तुम्हारा

अगर आप यह सोच रहे की ये फिल्म तो आई थी वह भी प्रिति जिंटा, अर्जुन रामपाल और महिमा चौधरी के साथ तो जरा रुक जाइए. हम इस फिल्म की नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म दिल है तुम्हारा (1991) की बात कर रहे हैं. निर्देशक राजकुमार संतेषी ने इस फिव्म के लिए सनी देओल, मीनाक्षी शेशाद्री को साइन किया था. फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग भी कर ली गई थी. इस फिल्म के साथ साथ निर्देशक राजकुमार बॉबी देओल की फिल्म बरसात में बिजी हो गए और सलमान की फिल्म बंद ह गई.

घेराव

फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ की ही तरह राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘घेराव’ बंद हो गई. इस फिल्म में सलमान के साथ मनीषा कोइराला लीड रोल में थीं.

जलवा

डायरेक्टर केतन धवन ने फिल्म ‘जलवा’ के लिए सलमान खान के अलावा संजय दत्त और अरमान कोहली को साइन कर लिया था. इससे पहले कि वो इस फिल्म को आगे बढ़ाते वो थोड़े असमंजस में आ गएं और इस फिल्म को बनाने का विचार हीं छोड़ दिया.

सागर से गहरा प्यार

रवीना टंडन के साथ सलमान की एक फिल्म ‘सागर से गहरा प्यार’ को बनाने की सिर्फ घोषणा की गई. इसकी शूटिंग ही शुरू नही हो पाई थी.

इन फिल्मों के असफलता के बाद भी कभी सलमान की शोहरत कभी कम नहीं हुई. आज भी उनके फैन्स को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...