फिल्म इंडस्ट्री में हर शुक्रवार, हर त्योहार या विशेष अवसर के दिन फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन इन ढ़ेरों फिल्मों के साथ कई फिल्में ऐसी भी होती हैं. जो किसी कारण, रिलीज ही नहीं हो सकी.

1. यार मेरी जिन्दगी (1971)

यह फिल्म, इंडस्ट्री की अब तक की विलंबित मूवी है जो अमिताभ बच्चन के मशहूर होने से पहले की फिल्म थी. मगर शूटिंग होने के बाद भी यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी. इस फिल्म को अशोक गुप्ता ने निर्देशित किया था. और शत्रुघ्न सिन्हा, अमिताभ बच्चन के सह-अभिनेता थे.

2. अपना पराया (1972)

फिल्म “अपना पराया” में अमिताभ बच्चन और रेखा थे, यह फिल्म अमिताभ बच्चन और रेखा की स्ट्रगल के समय की फिल्म है. फिल्म के बारे में कहा जाता है कि फिल्म बनकर तैयार थी मगर रिलीज नहीं हो सकी.

3. गजब (1978)

फिल्म “गजब” के बारे में सूत्र बताते हैं कि फाइनेंस की वजह से फिल्म रुक गयी थी. हालांकि फिल्म में कई बड़े नाम थे. यह फिल्म मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित फिल्म थी.

4. टाइगर (1980)

अमिताभ बच्चन की एक अन्य फिल्म ‘टाइगर” जो रिलीज नहीं हो सकी थी. इसका कारण दो भाइयों की आपसी रंजिश, जिसका नुकसान फिल्म पर हुआ व फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.

5. जमीन (1988)

यह बड़े बजट की फिल्म थी जिसमें विनोद खन्ना, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त के साथ कई नाम थे. मगर निर्देशक रमेश सिप्पी ने फिल्म बीच में छोड़ दी थी. क्योंकि फिल्म को पूरा करने के लिए बजट नहीं था.

6. बंधुआ (1989)

बॉर्डर फिल्म के निर्देशक जे.पी. दत्ता की पहली फिल्म बंधुआ, जो कभी रिलीज नहीं हो पायी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, वहीदा रेहमान और धर्मेंद्र थे.

7. टाइम मशीन (1992)

फिल्म ‘टाइम मशीन” डायरेक्टर शेखर कपूर की फिल्म थी. जो इंग्लिश फिल्म “बैक टू द फ्यूचर” से प्रेरित थी. मगर फिल्म को तीन-चौथाई करने के बाद शेखर कपूर हॉलीवुड दुबारा चले गए थे. फिल्म में आमिर खान, रवीन टंडन और नसीरुद्दीन शाह की मुख्य भूमिका थी.

8. कलिंगा (1991)

यह फिल्म दिलीप कुमार के लिए टर्निंग प्वाइंट थी क्योंकि इससे वह निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे थे. मगर फिल्म में विलंब की वजह से कलिंगा के सह निर्माता सुधाकर बोकार्ड को समझ आ गया कि यह फिल्म बहुत समय लगाएगी और उन्होंने यह फिल्म छोड़ दी. इस वजह से यह फिल्म कभी पूरी नहीं हो सकी थी.

9. चोर मंडली (1983)

फिल्म “चोर मंडली” पूरी शूट और डब हो गयी थी मगर एक विवाद के कारण फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पायी. इसमें राजकपूर, दादा मुनि और अशोक कुमार थे.

10. लंदन (1997)

यह फिल्म निर्माता सनी देऑल और हॉलीवुड निर्देशक गुरिंदर चड्ढा की आपस में मतभेद के कारण अटक गयी थी. इस वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.

11. खबरदार (1984)

इस फिल्म को अधूरा ही छोड़ दिया था. क्योंकि ऐसा कहा जाता था कि फिल्म मे अमिताभ बच्चन और कमल हसन की वजह से फिल्म को विवाद का सामना करना पड़ेगा.

12. लेडीज ओनली (1998)

यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म नाइन टू फाइव पर आधारित थी. जिसमें रणधीर कपूर एक ठरकी बॉस की भूमिका में थे. मगर फिल्म को फाइनेंस का सामना करना पड़ा और यह फिल्म भी रिलीज नहीं हो पायी.

13. शिनाख्त (1998)

निर्देशक टीनू आनंद की फिल्म शिनाख्त इसलिए अधूरी रह गयी थी क्योंकि फिल्म की कहानी गंगा-जमुना से मिलती-जुलती थी.

14. देवा (1987)

देवा फिल्म में निर्देशक सुभाष घई और अभिनेता अमिताभ बच्चन की आपसी कहा-सुनी से फिल्म की शूटिंग बंद हो गयी. इस कारण फिल्म रिलीज नहीं हो सकी.

15. आलीशान (1988)

फिल्म “आलीशान” एक हफ्ते की शूटिंग के बाद बंद हो गयी थी. क्योंकि गीतकार जावेद अख्तर और अमिताभ बच्चन ने दुसरी फिल्म में काम करना शुरु कर दिया था.

इन 15 फिल्में जो रिलीज नहीं हुई की सूची देखकर आप अंदेशा लगा सकते हैं कि बॉलीवुड में जो फिल्म शुरू होती है कभी-कभी वे फिल्में अधूरी भी रह जाती हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...