प्यार करना आसान है, लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल‌‌‌‌‌, और सबसे ज्याद मुश्किल तब हो जाता है, जब आप किसी के साथ अपना पूरा जीवन बिताना चाहते हो. और आपके घर के लोग इसके खिलाफ रहते हैं.
‌‌‌‌प्यार कोई जाति, धर्म देखकर नहीं होता है, बस हो जाता है, और इतना हो जाता है कि लोग साथ मरने जीने की कसमें खा लेते है, वहीं उनके इसी प्यार के आड़े जब जाति के बंधन के लिए घर वाले और ये समाज आता है, तो बिना लोगों की परवाह ये अपना सही गलत चुन लेते है और वो अपने प्यार के लिए सारी दुनिया से लड़ने को तैयार हो जाते हैं.‌‌‌‌‌‌ ये सामाजिक परेशानियां केवल हम आम लोगों के साथ नहीं होती है, बल्कि इस समस्या से हमारे बॉलीवुड सितारे भी अछूते नहीं रहे हैं. कुछ फिल्मी सितारे जिन्होंने अपने प्यार के लिए घर से भागकर शादी की.

सोहेल और सीमा सचदेव

एक्टर-प्रोड्यूसर सोहेल खान की कहानी भी उनकी फिल्मों की तरह ही है ‌दरअसल सोहेल को एक हिंदू लड़की सीमा सचदेव से प्यार हो गया, लेकिन सोहेल को ड़र था कि कहीं परिवार के दबाव में आकर उनका प्यार उनसे जुदा न हो जाएं,‌‌‌‌‌‌ इसलिए सोहेल ने सीमा से भागकर शादी कर ली.‌‌‌ सोहेल खान की शादी की दिलचस्प बात ये है कि सोहेल ने उसी दिन शादी की थी जिस दिन उनके भाई सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ पर्दे पर आई थी.‌‌‌‌‌‌

आमिर खान और रीना दत्ता

आमिर जिस तरह अपनी फिल्मों में अभिनेत्री के साथ भागकर शादी करते है. उन्होंने ऐसा अपनी असल जिन्दगी में भी किया. आमिर को रीना से प्यार हो गया, लेकिन अलग मजहब होने के कारण दोनों के घरवाले राजी नहीं थे.‌‌‌‌‌ और फिर उन्होंने इस रिश्ते को निभाने के लिए घर से भागकर शादी कर ली. हालांकी यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और आमिर ने किरण राव से दूसरी शादी कर ली थी.

शशि कपूर और जेनिफर

शशि कपूर ने भले ही फिल्मों में खूब नाम कमाया हो, लेकिन उनका पहला प्यार थिएटर था.‌‌‌‌‌‌ शशि अक्सर अपना वक्त थिएटर में बिताया करते थे और वहीं उन्हें अपना जीवनसाथी भी मिल गया.‌‌‌‌‌‌ कोलकाता के एक थिएटर में शशि कपूर को एक विदेशी कलाकार से प्यार हो गया.‌‌‌‌‌‌ दोनों अक्सर साथ काम करते थे.‌‌‌‌‌‌ शशि कपूर भारतीय थे इसलिए जेनफिर के पिता ने यह रिश्ता नामंजूर कर दिया.‌‌‌‌‌‌ लेकिन जमाने की परवाह ना करते हुए शशि कपूर ने जेनिफर से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी कर ली.‌‌‌‌‌

गीता बाली और शम्मी

सूत्रों के मुताबिक इन दोनों के ‘रंगीला रतन’ फिल्म के दौरान नैन मिले थे. उस समय कपूर खानदान में एक अघोषित-सा नियम था कि फिल्म एक्ट्रेस से कोई शादी नहीं करेगा. इसलिए शम्मी और गीता बाली थोड़ा डरे हुए थे. उम्र में भी गीता, शम्मी से बड़ी थी और उस जमाने में इसे बेमेल जोड़ी माना जाता था. प्यार किया तो डरना क्या तर्ज पर शम्मी-गीता ने पहली मुलाकात के लगभग चार महीने बाद मुंबई के एक मंदिर में शादी कर ली और उसके बाद ही अपने परिवार को बताया.

आशा भोसले और गनपत राव भोसले

सुरों की देवी आशा भोसले ने 16 वर्ष की उम्र में अपने 31 वर्षीय प्रेमी ‘गणपत राव भोसले’ के साथ घर से भागकर पारिवारिक इच्छा के खिलाफ विवाह किया, लेकिन ये जोड़ी 1960 में टूट गई. इनके तीन बच्चे हैं. 1980 में आशा जी ने ‘राहुल देव वर्मन’ से विवाह किया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...