मनोरंजन जगत में बेमिसाल योगदान के लिए हाल ही में मुंबई में एक भव्य समारोह में सामाजिक संस्था ‘‘अदम्य’’ ने टीवी व फिल्म कलाकार नीरज भारद्वाज को सम्मान पत्र व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया है.
मूलतः कटिहार निवासी नीरज भारद्वाज दिल्ली में उच्च शिक्षा ग्रहण करते हुए चार्टेड एकाउंटेंट बने. उसके बाद वे राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से जुड़े. उसके बाद उन्होंने पुणे फिल्म संस्थान से पढ़ाई कर मुंबई की तरफ रूख किया. अब तक वे ‘प्रेम शास्त्र’, ‘भूखा शेर’, ‘तकदीर का सिकंदर’, ‘वक्त के शहजादे’ सहित कई फिल्मों और ‘एहसास’, ‘जाएं कहां’, ‘कांच के रिश्ते’, ‘साथ निभाना साथिया’ सहित कई सीरियलों में अभिनय का जलवा भी दिखा चुके हैं.
इन दिनों वे दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘बंधन कच्चे धागों का’’ में अभिनय कर रहे हैं.