फिल्म ‘‘सिमरन’’ के प्रमोशन के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कंगना रनौत ने खुद को दबंग, निडर और बोल्ड नारी बताते हुए रितिक रोशन के साथ साथ अपने पहले पूर्व प्रेमी आदित्य पंचोली पर हमला बोलते हुए उनकी पत्नी व बेटी पर भी अनापशनाप बयानबाजी की थी. उस वक्त कंगना के साथ साथ उनकी बहन रंगोली भी इस खेल में कूद पड़ी थी.
कंगना और रंगोली ने सभी मर्यादाओं का उल्लंघन करते हुए अपने इस युद्ध को अति निम्न व घटिया स्तर पर ले जा कर खूब चर्चा बटोरी थी. उस वक्त शायद कंगना रनौत या उन्हें सलाह देने वाले उनकी पीआर टीम को लग रहा था कि इससे उनकी फिल्म ‘‘सिमरन’’ को दर्शक मिल जाएंगे. तथा इसके बाद बौलीवुड में हर कोई उनसे डरकर रहेगा और वह अपनी मनमानी करती रहेंगी. पर उस वक्त वह यह भूल गयी थीं कि इसके कई दुष्परिणाम भी हो सकते हैं.
कंगना रनौत की बेबाकी के चलते उनकी फिल्म ‘‘सिमरन’’ को फायदा नहीं हुआ. क्योंकि कंगना ने सबसे बड़ी गलती यह की कि फिल्म ‘सिमरन’ का प्रचार करते हुए वह अपने निजी जीवन के दुश्मनों पर तीखें बाण छोड़ती रहीं, मगर फिल्म ‘सिमरन’ पर बात नहीं की. परिणामतः फिल्म ‘सिमरन’ दर्शकों तक पहुंची नहीं. उपर से अति घटिया फिल्म के चलते इस फिल्म का बाक्स आफिस पर बंटाधार हो गया. इतना ही नहीं ‘रंगून’ और ‘सिमरन’ के बुरे हश्र के बाद कंगना रनौत के करियर पर कई सवालिया निशान लग गए हैं.
तो दूसरी तरफ कंगना रनौत ने जो कुछ किया, उसका दुष्परिणाम यह सामने आया है कि अब आदित्य पंचोली और उनकी पत्नी जरीना वहाब ने एक साथ दो वकीलों जमीर खान और श्रेया श्रीवास्तव की सेवाएं लेते हुए कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक यानी कि क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन नोटिस भेजी है. आदित्य पंचोली का दावा है कि कानूनी नियमों के तहत ही उन्होंने यह नोटिस कंगना रनौत को ‘स्पीड पोस्ट’ से भेजी है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन