आज की ताजा स्थिति में खासतौर पर मुस्लिम ऐक्टर्स जिन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है फिर चाहे वह सलमान खान हो या स्टैंडअप कौमेडियन मुनव्वर फारुकी. अंदरूनी तौर पर इतना डर गए हैं कि पब्लिक प्लेस में भीड़ के बीच चलते हुए 10-10 बौडीगार्ड होने के बावजूद इन ऐक्टर्स के चेहरे पर खौफ नजर आता है इस डर से की पता नहीं कहां से कौन गोली चला दे.
जो ऐक्टर को चीरते हुए निकल सकती है. हाल ही में ऐसा कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी के साथ हो चुका है, इसीलिए बाकी सब ऐक्टर्स के चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा है. क्योंकि खुलकर वार करने वाले से छिप कर वार करने वाला ज्यादा खतरनाक होता है. ऐसे में अगर बात ऐक्टर के परिवार वालों की भी हो तो यह डर और बढ़ जाता है . जैसे कि सलमान खान के पिता सलीम खान को भी जान से मारने की धमकी मिली थी. फिलहाल सलमान के बाद 5 अक्टूबर 2024 को शाहरुख खान को भी अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली.
जिसकी रिपोर्ट शाहरुख खान ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में की. जिसके बाद पुलिस पूरी तरह चौकन्नी हो गई और उस अज्ञात नंबर की जांच करनी शुरू की. जांच करने के बाद पता चला की धमकी वाला कौल रायपुर से किया गया था . जब पुलिस रायपुर पहुंची और उसे नंबर के बारे में पता किया तो वह नंबर किसी डौक्टर का निकला जिसका नाम फैजान है.
शाहरुख को जान से मारने की धमकी के पीछे 50 लाख की फिरौती की रकम थी. जब डौक्टर फैजान को हिरासत में लेने के बाद जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि फैजान का फोन चोरी हो गया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने रायपुर पुलिस स्टेशन में करवाई थी और इसी फोन का इस्तेमाल शाहरुख खान को धमकाने के लिए किया गया. पुलिस तहकीकात कर रही है कि इस सारे कांड के पीछे कौन मुख्य आरोपी है.