ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों लाइमलाइट में हैं. चाहे सोशल मीडिया हो या टीवी या कोई न्यूज वेबसाइट हर जगह कपल की तलाक की खबरें छाई हुई हैं. लेकिन न तो बच्चन परिवार की तरफ से कोई बयान आया है और न ऐश्वर्या राय ने रिएक्ट किया है. खैर इनके रिश्ते की सच्चाई क्या है, अब ऐश और अभिषेक ही जानें.
लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इनका डिवोर्स हो चुका है, इसलिए ऐश्वर्या बच्चन परिवार से अलग रहती हैं. आपको बता दें कि अक्टूबर में अमिताभ बच्चन का बर्थडे था ऐश ने अपने ससुर को एक पोस्ट शेयर कर बर्थडे विश किया. लेकिन ऐश्वर्या राय के बर्थडे पर न तो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले अमिताभ बच्चन का कोई पोस्ट नहीं आया और न अभिषेक ने अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया. इसी बात को लेकर ऐश के फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ज्यादातर लोग ऐश्वर्या का ही सपोर्ट कर रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग बच्चन परिवार के भी सपोर्ट में हैं.
ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ्लौप मूवी
विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बौलीवुड का एक अहम हिस्सा रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की हैं. ऐक्शन, कौमेडी, ड्रामा, हिस्टोरिकल मूवीज और कई तरह की तमाम फिल्में की हैं. इनमें कुछ फिल्में हिट रहीं, तो वही कुछ सुपरडुपर फ्लौप भी हुईं.
‘उमराव जान’ में ऐश ने अपने पति के साथ किया रोमांस
ऐश्वर्या राय की एक ऐसी मूवी है, जो उनके करियर सबसे बड़ी फ्लौप फिल्म साबित हई. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थीं. जी हां हम बात कर रहे हैं, फिल्म उमराव जान की, जो रीमेक है, इससे पहले उमराव जान में रेखा और फारूक शेख नजर आए थे. रेखा की फिल्म उमराव जान हिट हुई. लेकिन 2006 में बनी उमराव जान दर्शकों को खास पसंद नहीं आई. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ उनके पति अभिषेक बच्चन भी रोमांस करते नजर आए. काफी उम्मीदों के बावजूद फिल्म सफल नहीं हो सकी.
उमराव जान उर्दू साहित्य के बेहतरीन उपन्यासों में से एक माना जाता है. इसे 1899 में लेखक मिर्जा हादी रुसवा ने लिखा. उमराव जान की कहानी एक ऐसी लड़की के इर्दगिर्द घूमती है जिसे बचपन में कोठे में बेच दिया जाता है और लखनऊ की सबसे मशहूर तवायफों में उसका नाम शामिल हो जाता है. इस उपन्यास की मदद से भारत और पाकिस्तान में कई फ़िल्में और टीवी सीरिज बनाए गए हैं.
साल 2006 में जेपी दत्ता ने ऐश्वर्या राय को मुख्य भूमिका में लेकर ‘उमराव जान’ बनाई. इसमें अभिषेक बच्चन के अलावा शबाना आजमी, सुनील शेट्टी, दिव्या दत्ता जैसे कई दमदार ऐक्टर्स ने काम किया था.
पहले प्रियंका को औफर हुई थी ‘उमराव जान’
रिपोर्ट के अनुसार, 15 करोड़ रुपये की लागत से बनी ‘उमराव जान’ ऐश्वर्या राय की सबसे बड़ी फ्लौप फिल्म साबित हुई. बॉक्स ऑफिस इंडिया पोर्टल के मुताबिक, यह फिल्म भारत में सिर्फ 7.42 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म की रिलीज से पहले जेपी दत्ता ने खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद प्रियंका चोपड़ा थीं. जेपी दत्ता ने ये भी बताया था कि प्रियंका ने अपने बिजी शेड्यूल के कारण फिल्म रिजेक्ट कर दी थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका चोपड़ा ने भी उमराव जान रिजेक्ट करने पर कहा था कि ‘इस रोल से पहले मेरे पास कई अच्छे प्रोजेक्ट थे.’
फिल्म फ्लौप होने के कारण जेपी दत्ता ने 12 सालों तक नहीं किया काम
जेपी दत्ता ने 12 साल तक काम नहीं किया’उमराव जान’ की असफलता से जेपी दत्ता इतने निराश हुए कि उन्होंने अपनी अगली फिल्म ‘पलटन’ को 12 साल के लिए टाल दिया. 12 साल तक फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने साल 2018 में इस फिल्म से वापसी की. अब जेपी दत्ता ‘बौर्डर 2’ पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे स्टार्स को कास्ट किया है. देशभक्ति ‘बौर्डर 2’ की अनाउंसमेंट के बाद से फैंस इस फिल्म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार है.