दुनिया भर में कई ऐसे शानदार थिएटर हैं जो अपनी अनोखी बनावट और सुविधाओं के कारण मशहूर हैं. इनमें से किसी थिएटर के अंदर लोग बोट और कार पर बैठकर तो किसी थिएटर में बाथ टब और आरामदायक सोफे पर बैठकर फिल्में देखते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्पेशल सिनेमा हॉल के बारे में बता रहे हैं.
आइनॉक्स थिएटर, वडोदरा (Inox theatre, Vadodara)
इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है. इसकी प्रत्येक बिस्तरनुमा सीट पर दो लोग लेटकर फिल्में देख सकते हैं. इस थिएटर में फिल्म देखने के लिए प्रति व्यक्ति को 800 रुपए खर्च करने होंगे. इस थिएटर का संचालन मीडिया एंड एटरटेनमेंट कंपनी आइनॉक्स लेजर लिमिटेड करती है.
मूवी थिएटर इन पेरिस (Movie Theatre in Paris)
पेरिस का यह थिएटर, दुनिया के खास थिएटरों में गिना जाता है. इस थिएटर में नाव जैसा सिटिंग अरेंजमेंट है. यह थ्री डी थिएटर है.
साई-फाई डाइन-इन थिएटर, ओरलैंडो, अमेरिका (Sci-Fi Dine-In Theater Orlando, America)
इसमें बैठकर आप न सिर्फ मूवी देख सकते हैं, बल्कि सीट पर ही लंच या डिनर भी ऑर्डर कर सकते हैं.
इस थिएटर की चेयर कार के आकार की है.
ओलंपिया थिएटर, ग्रीस (Olympia theatre, Greece)
इस थिएटर के अंदर दर्शकों को आलीशान बिस्तर पर लेटकर फिल्में देखने का मौका मिलता है. बता दें कि सबसे पहले 1910 में ओलंपिया थिएटर का डिजाइन आर्किटेक्ट स्टैवरोस क्रिस्टिडिस ने किया था. वहीं, वर्तमान ओलंपिया थिएटर को 1950 में डिजाइन किया गया था.
न्यूपोर्ट अल्ट्रा सिनेमा, न्यूपोर्ट सिटी (Newport Ultra Cinema, Newport city)
यह लग्जरी थिएटर पूरी तरह 3डी टेक्नोलॉजी पर आधारित है. यहां 80 का सीट है. यहां ज्यादातर कपल्स जाते हैं, जिनकी प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाता है.