आमिर खान आज बॉलीवुड का एक ऐसा नाम नाम है जिसे मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट के नाम से जाना जाता है. वैसे आमिर खान ने कामयाबी पाई थी फिल्म कयामत से कयामत तक से और उसके बाद तो आमिर खान ने कई कामयाब फिल्में दी. लेकिन 90 के दशक में आमिर खान का करियर हिचखोले खाना लगा था जब उन्होंने कुछ ऐसी फिल्में की जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.
इनमें यश चोपड़ा बैनर की फिल्म का नाम भी शामिल है. आमिर खान के साथ उस फिल्म में सैफ अली खान और विनोद खन्ना भी थे. फिल्म थी ‘परम्परा’.
परंपरा के अलावा आतंक ही आतंक, राख, जवानी जिंदाबाद, अव्वल नंबर, दौलत की जंग, मेला, दीवाना मुझसा नहीं, तुम मेरे हो, लव लव लव, और मन फिल्म का नाम भी शामिल है. हालाकि इनमें से कुछ फिल्मों की कहानी बहुत अच्छी थी. पर बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में कुछ खास धमाल नहीं कर पाई.
आमिर खान इन फ्लॉप होती फिल्मों से सबक लेते हुए. चुनिंदा अच्छी फिल्में करने का फैसला लिया. और आमिर खान का ये फैसला धीरे धीरे सही साबित होने लगा. फिल्में चलने लगी और इस तरह आमिर खान ने एक नया ट्रेंड स्थापित करते हुए इंडस्ट्री के सबसे परफेक्ट एक्टर होने का खिताब हासिल कर लिया.
मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट होने के बाद भी आमिर की कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जिन्हें पर्फेक्ट का दर्जा नहीं मिल पाया. एक नजर डालिए आमिर की कुछ नॉट सो पर्फेक्ट फिल्मों पर.
फिल्म: जवानी जिंदाबाद
डायरेक्टर: अरुण भट्ट
स्टारकास्ट: आमिर खान, फरहा नाज, कादर खान, जावेद जाफरी, असरानी
फिल्म: लव लव लव
डायरेक्टर: बब्बर सुभाष
स्टारकास्ट: आमिर खान, जूही चावला, गुलशन ग्रोवर, दिलीप ताहिल, ओम शिवपुरी
फिल्म: परंपरा
डायरेक्टर: यश चोपड़ा
स्टारकास्ट: आमिर खान, सैफ अली खान, विनोद खन्ना, रवीना टंडन, सुनील दत्त
फिल्म: मन
डायरेक्टर: इन्द्र कुमार
स्टारकास्ट: आमिर खान, मनीषा कोइराला, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, शर्मिला टैगोर
फिल्म: मेला
डायरेक्टर: धर्मेश दर्शन
स्टारकास्ट: आमिर खान, ट्विंकल खन्ना, फैसल खान, ऐश्वर्या राय, टिन्नू वर्मा
फिल्म: बाजी
डायरेक्टर: आशुतोष गोवारिकर
स्टारकास्ट: आमिर खान, ममता कुलकर्णी, कुलभूषण खरबंदा, असरानी
फिल्म: अव्वल नम्बर
डायरेक्टर: देव आनन्द
स्टारकास्ट: आमिर खान, देव आनन्द, आदित्य पंचोली, नीता पुरी, एकता बहल
फिल्म: तुम मेरे हो
डायरेक्टर: ताहिर हुसैन
स्टारकास्ट: आमिर खान, जूही चावला, अजीत वाच्छानी, राजेन्द्रनाथ जुत्शी, सुधीर पाण्डे
फिल्म: आतंक ही आतंक
डायरेक्टर: दिलीप शंकर
स्टारकास्ट: आमिर खान, जूही चावला, रजनीकान्त, अर्चना जोगलेकर, ओम पुरी
फिल्म: दौलत की जंग
डायरेक्टर: एस. ए. कादेर
स्टारकास्ट: आमिर खान, जूही चावला, कादर खान, परेश रावल, दिलीप ताहिल