फिल्ममेकर अनुराग कश्यप कहीं ना कहीं बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के गिरते करियर के लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं. अनुराग ने कहा कि रणबीर का ग्राफ गिरने के लिए उन्हें बुरा लगता है और इसके लिए खुद को जिम्मेदार मानते हैं, जो एक समय में बॉलीवुड में शीर्ष पर हुआ करते थे.
2013 में आई अनुराग के भाई अभिनव कश्यप की 'बेशर्म' ने रणबीर की कामयाबी पर विराम लगा दिया, जो तब तक 'वेक अप सिड', 'बर्फी' और 'यह जवानी है दिवानी' जैसी हिट फिल्मों से सफलता के शीर्ष पर थे. 2015 में अनुराग की 'बॉम्बे वेलवेट' के बॉक्स ऑफिस पर गिरने से रणबीर के करियर को बहुत नुकसान हुआ.
जब अनुराग से रणबीर के गिरते करियर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बॉम्बे वेलवेट' और 'बेशर्म' दोनों ने ही मुझे निजी तौर पर प्रभावित किया. इन सब चीजों (रणबीर के करियर के गिरने) ने प्रभावित किया क्योंकि आप अपने काम की जिम्मेदारी लेते हैं.
मैं उस चीज के लिए खुद को जिम्मेदार महसूस करता हूं. उन्होने कहा, मेरे ख्याल से रणबीर उम्दा अभिनेताओं में से एक है और प्रयोग की इच्छा कर रहे थे. हमने संयुक्त रूप से उन्हें विफल किया.