कमबैक फिल्म 'भूमि' की शूटिंग में बिजी संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता बी-टाउन के उन चुनिंदा कपल्स में शामिल हैं जो जुड़वां बच्चों के पेरेंट्स हैं. संजय ने 2008 में मान्यता से शादी की थी. इसके दो साल बाद 21 अक्टूबर, 2010 जोड़ी के जुड़वां बच्चों (बेटा शहरान और बेटी इकरा) का जन्म हुआ था. दोनों अब 6 साल के हो गए हैं. मान्यत संजय की तीसरी पत्नी हैं.
- संजय की पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से हुई थी. 1988 में इनके घर बेटी त्रिशाला का जन्म हुआ.
- 1996 में ब्रेन ट्यूमर की वजह से ऋचा की डेथ हो गई थी और त्रिशाला की कस्टडी ऋचा के माता-पिता को सौंप दी गई थी.
- बता दें, त्रिशाला अब 29 साल की हो चुकी हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस लॉ से ग्रेजुएशन किया है.
- 1998 में संजय दत्त ने सोशेलाइट रिया पिल्लाई से दूसरी शादी की. ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 2005 में इनका तलाक हो गया.
- उनकी तीसरी शादी मान्यता से 11 फरवरी, 2008 को हुई. मान्यता संजय से लगभग 19 साल छोटी हैं.
संजय दत्त के अलावा अभिनय जगत में ऐसे और भी जोड़े हैं जिनके घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है.
सेलिना जेटली
सेलिना ने साल 2011 में लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड और ऑस्ट्रेलियन बिजनेसमैन पीटर हॉग से शादी की. उनके विराज और विस्टन नाम के दो जुड़वां बेटे हैं, जिनका जन्म 24 मार्च, 2012 को हुआ था. अपने बच्चों के 5वे बर्थडे के मौके पर सेलिना ने दोनों बेटों की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.