बॉलीवुड अभिनेत्रियों के कई चाहने वाले होते हैं पर खास वो होते हैं जिन्हें वो चाहती हैं और अपना जीवनसाथी बनाती हैं. कुछ बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर तो प्यार का ऐसा जादू चला की किसी ने अपने से छोटे तो किसी ने अपने से कई साल बड़े पार्टनर से शादी कर ली. कुछ सितारे या लोग तो तब चर्चा में आएं जब उन्होंने किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से शादी रचाई.
लेकिन बॉलीवुड में कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियां हैं जिनका प्यार तो परवान चढ़ा लेकिन शादी की पटरी पर वह प्यार नहीं उतर सका. मसलन सिने जगत की कई एक्ट्रेसेज शोहरत के शिखर पर रहने के बाद भी कुंवारी ही रहीं. आइये जानें इन कामयाब कुंवारी नायिकाओं के बारे में.
आशा पारेख
1959 से 1973 तक बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज करने वाली आशा पारेख ने आज तक शादी नहीं की. अपने दौर में आशा ने लगभग सारे अभिनेताओं के साथ काम किया. उनकी शादी ना होने के पीछे उनका तेज तर्रार व्यक्तित्व ही था. फिल्म निर्देशक नासिर हुसैन के साथ उनके संबंध की अफवाहें भी खूब उड़ीं. अब यह महज अफवाह था या सच ये तो आशा ही जानें.
नंदा
नंदा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार थीं. 50 और 60 के दशक में नंदा बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रयों में गिनी जाती थीं. नंदा के पास शादी के कई प्रपोजल आएं लेकिन उन्होंने सबको ना कर दिया. अंत में 1992 में मनमोहन देसाई से उनकी सगाई हुई, लेकिन शादी से पहले ही एक एक्सिडेंट में उनकी मौत हो गई जिसके बाद नंदा शादी नहीं की.
सुलक्षणा पंडित
सुलक्षणा ने अपने समय के कई बड़े सितारों के साथ काम किया लेकिन उनकी जिंदगी तन्हा ही गुजरी. सुलक्षणा संजीव कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं, लेकिन संजीव ने उनके इस प्रपोजल को ठुकरा दिया. इस बात का सुलक्षणा को गहरा सदमा लगा और उन्होंने शादी नहीं की.
सुरैया
सुरैया ने देवानंद से प्यार किया, उनसे शादी भी करनी चाही लेकिन घरवालों की नामंजुरी के कारण यह रिश्ता नहीं हो सका. और फिर क्या सुरैया कभी विवाह के बंधन में बंधी ही नहीं.
परवीन बॉबी
बॉलीवुड की बेहतरीन और ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शुमार परवीन बॉबी शादी के बंधन में नहीं बंधीं, लेकिन वह कई शादीशुदा अभिनेताओं के साथ रिलेशनशिप में थीं. लगभग हर फिल्म के को-स्टार के साथ उनके रिश्ते ने खूब सुर्खियां बटोरी. महेश भट्ट से लेकर अमिताभ बच्चन तक के साथ उनका नाम जुड़ा.
नगमा
साउथ की इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेर दिया. नगमा ने बॉलीवुड के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया. नगमा का नाम क्रिकेट दिग्गज सौरव गांगुली के साथ जुड़ा. लेकिन दोनों का रिश्ता किसी अंजाम तक नहीं पहुंचा.
तब्बू
तब्बू को उनके बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है. चांदनी बार में उनके अभिनय के लिए उन्हें आज भी सराहा जाता है. तब्बू का नाम साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के साथ जुड़ा. तब्बू नागार्जुन के प्यार में इस कदर पागल हो गईं कि वह आज तक कुंवारी हैं.
सुष्मिता सेन
मिस युनिवर्स सुष्मिता सेन कई दिलों पर राज करती हैं, लेकिन आज तक कोई ऐसा नहीं आया जो सुष्मिता के दिल पर राज कर सके. सुष्मिता आज तो बच्चों की मां हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की.
अमीशा पटेल
कहो ना प्यार से डेब्यु करने के बाद गदर जैसे हिट फिल्म का हिस्सा बनने वाली अमीशा पटेल फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रहीं. लेकिन बाद मे दोनों अलग हो गएं और फिर अमीशा ने शादी नहीं की.
एकता कपूर
टीवी पर सबकी जोड़ी बनाने वाली एकता कपूर आज तक खुद का कोई जोड़ीदार नहीं ढूंढ पाईं. टीवी और फिल्म प्रोडक्शन में महारत हासिल कर चुकी एकता कब शादी करेंगी इसका जवाब तो शायद वही दे पाएंगी.
‘जीवन के एक पड़ाव पर आपको एक साथी की जरूरत होती है’. बॉलीवुड की इन दिग्गज अभिनेत्रियों ने इस कथन को गलत साबित कर दिया और दिखा दिया की अकेले भी शान से जिंदगी गुजारी जा सकती है.