मनोज बाजपेयी 23 अप्रैल को 48 साल के हो गए हैं. 'द्रोहकाल'(1994) से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले मनोज लंबे टाइम से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. लेकिन उनकी पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा अब बॉलीवुड से दूरी बना चुकी हैं. बॉबी देओल की फिल्म 'करीब'(1998) से डेब्यू करने वाली नेहा अब इंडस्ट्री से दूर हैं. नेहा ने साल 2006 में मनोज बाजपेयी से शादी की थी. नेहा और मनोज की एक बेटी अवा नाइलाह(Awa Nailah) है.

नेहा ऐसा करने वाली पहली एक्ट्रेस नहीं हैं. नेहा से पहले भी बॉलीवुड की कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस शादी के बाद पूरी तरह फिल्मों को अलविदा कह चुकी हैं. कुछ ऐसी ही 8 अभिनेत्रियां जिन्होंने अपनी शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा ही कह दिया.

इन फिल्मों में काम कर चुकीं हैं नेहा

नेहा ने साल 1998 में बॉबी देओल की फिल्म 'करीब' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद नेहा अब तक 'होगी प्यार की जीत'(1999), 'फिजा'(2000), 'एहसास- दि फीलिंग'(2001), 'राहुल'(2001), 'मुस्कान'(2004), 'करम'(2005), 'कोई मेरे दिल में है'(2005) और 'एसिड फैक्ट्री' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. नेहा को लेकर खबरें हैं कि वो संजय दत्त की बायोपिक में नजर आ सकती हैं. हालांकि इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

असिन

आमिर खान की फिल्म 'गजनी'(2008) से फेम बटोरने वालीं 31 वर्षीय असिन अब फिल्मों से दूर हैं. असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया. उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की थी. असिन बॉलीवुड में 'गजनी' के अलावा 'लंदन ड्रीम्स' (2009), 'रेडी' (2011), 'हाउसफुल-2' (2012), 'बोल बच्चन' (2012), 'खिलाड़ी-786' (2012), 'ऑल इज वेल'(2015) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...