कुछ ही दिनों में गैंगस्टर अरुण गवली की जिंदगी पर बनी फिल्म डैडी रिलीज होने वाली है. अर्जुन रामपाल ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है.
अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में अर्जुन, मुंबई के जानेमाने 'डैडी' यानी अरुण गवली के किरदार में नजर आने वाले हैं. 44 साल के एक्टर ने इस किरदार को निभाने के लिए काफी मेहनत की है. अरुण गवली गैंगस्टर से राजनेता बने हैं और उनकी बेटी गीता गवली भी अब पार्षद हैं.
हम आपको बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं है जब बॉलीवुड में किसी डॉन माफिया के उपर कोई फिल्म बनी होगी. गौरतलब है की बॉलीवुड में ऐसी भी फिल्में हैं, जो रियल लाइफ विलेन को पर्दे पर हीरो दिखाती हैं. आइए देखते हैं ऐसी ही कुछ फिल्में जो रियल लाइफ विलेन से प्रेरित हैं.
रईस
इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘रईस’ गुजरात के गैंगस्टर अब्दुल लतिफ से प्रेरित है. अब्दुल पर शराब के अवैध कारोबार का आरोप है. फिल्म में रईस आलम बनें शाहरुख खान का किरदार अंडरवर्ल्ड डॉन अब्दुल लतिफ से प्रेरित था.
बैंडिट क्वीन
डकैत फूलन देवी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सीमा बिस्वास मुख्य किरदार में है. शेखर कपूर की इस को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ट फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्दशन का भी पुरस्कार मिला था.
पान सिंह तोमर
एक सैनिक और एथलीट से बाघी डकैत बने पान सिंह तोमर के जीवन पर आधारित यह फिल्म बेहद शानदार है. तिग्मांशु धुलिया की इस फिल्म में इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं. नेश्नल गेम्स में गोल्ड जीतने वाले पान सिंह तोमर की फिल्म को भी नेश्नल अवॉर्ड मिला.