अपनी पहली फिल्म में सिलेक्ट होने से पहले 100 बार रिजेक्ट हुए थे शाहिद कपूर. जी हां आप बिल्कुल ठीक पढ़ रहे हैं. ये बात किसी और ने नहीं बल्कि खुद शाहिद कपूर ने सबके साथ शेयर की है. पिछले 13 सालों से अलग-अलग तरह के रोल्स कर अपनी पहचान बनाने वाले शाहिद ने अपने करियर और रोल्स के बारे में बातचीत करते हुए ये बातें की.

उन्होंने कहा, अगर रोल अच्छा, अलग और असरदार हो तो उसकी लंबाई पर ना ध्यान देकर मैं उसे बिना सोचे ही साइन कर लूंगा. इस पर और बताते हुए उन्होंने कहा, मेरी फिल्म उड़ता पंजाब, हैदर में मेरा रोल छोटा था. लेकिन फिर भी फिल्म ने मुझे मेरा बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका दिया.

उन्होंने कहा, टॉमी सिंह का किरदार निभाने पर मुझे खुशी है. ये मेरे लिए जिंदगी भर का एक मौका था. मैं हर वो चीज चुनता हूं जिसमें मुझे कुछ अलग करने का मौका मिलता है.

शाहिद ने कहा, सीखना जिंदगी का एक हिस्सा है. कभी कभी जब हम पीछे मुड़ कर देखते हैं तो सामने से जो आ रहा है वो दिखता ही नहीं. इसलिए मैं केवल आगे देखना चाहता हूं. उन्होंने बताया, पंकज कपूर से मशहूर एक्टर के बेटे होने पर भी जिंदगी उनके लिए आसान नहीं था.

उन्होंने कहा, ‘मैं भी 100 बार ऑडिशन में रिजेक्ट हुआ हूं, मेरे पास खाने को पैसे नहीं होते थे. कभी तो ऑडिशन पर जाने के लिए पैसे नहीं होते थे. मैंने ऐसी जिंदगी भी जी है. मैं उस बारे में बात करना पसंद नहीं करता, लेकिन ये मेरी हकीकत है.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...