बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जो रियल में पिता-पुत्र, भाई-बहन, मां-बेटे पिता-बेटी या भाई-भाई तो हैं ही लेकिन पर्दे पर भी उन्होंने अपने इसी रिश्ते को निभाया है. इनमें अमिताभ-अभिषेक बच्चन, धर्मेन्द्र-सनी-बॉबी देओल, अनिल-अर्जुन कपूर और श्रद्धा-सिद्धांत कपूर जैसे सितारों की जोड़ियां शामिल हैं.
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने रियल लाइफ रिश्ते को ही पर्दे पर भी जिया है. जानें कुछ ऐसे ही रिश्तों के बारे में.
अनिल कपूर- अर्जुन कपूर (मुबारकां)
रिश्ता : चाचा-भतीजा
अगले हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्म मुबारकां में अनिल और अर्जुन कपूर ने रियल लाइफ की तरह रील लाइफ में भी चाचा-भतीजा का किरदार निभाया है. इस फिल्म में अर्जुन कपूर डबल रोल में हैं.
श्रद्धा कपूर- सिद्धांत कपूर (हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई)
रिश्ता : भाई बहन
दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘हसीना : द क्वीन ऑफ मुंबई’ में श्रद्धा कपूर लीड रोल में हैं. फिल्म में श्रद्धा के अपने भाई सिद्धांत कपूर दाऊद के किरदार में नजर आएगे. यह फिल्म अगले महीने रिलीज होने वाली है.
सलमान खान-सोहेल खान (ट्यूबलाइट)
रिश्ता : भाई-भाई
हाल ही में ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ट्यूबलाइट बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं कर पाई लेकिन लक्ष्मण और भरत के रिश्ते ने लोगों को भावविभोर कर दिया. कुछ ऐसा ही रिश्ता दोनों भाइयों के बीच असल जिंदगी में भी देखने को मिलता है.
धर्मेंद्र-सनी-बॉबी देओल (यमला पगला दीवाना)
रिश्ता : पिता-पुत्र
2011 में आई कॉमेडी फिल्म यमला पगला दीवाना में धर्मेंद्र सनी और बॉबी देओल ने असल जिंदगी जैसा ही फिल्म में रिश्ता निभाया था. इस फिल्म में सिर्फ पिता-पुत्र ही नहीं दो भाइयों के बीच का प्यार भी देखने को मिला था.
सुनील दत्त-संजय दत्त (मुन्नाभाई एमबीबीएस)
रिश्ता : पिता-पुत्र
राजकुमार निर्देशित फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस ने तो जैसे बॉक्स ऑफिस पर धमाल ही मचा दिया था. इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म ने तो जैसे सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिया था. यह ऐसी फिल्म थी जिसे लोग आज भी थिएटर में देखने को तैयार हो जाएंगे. संजय दत्त द्वारा निभाया गया मुन्नाभाई का किरदार आज भी लोगों के जहन में बसा है. फिल्म में मुन्नाभाई के पिता का किरदार उनके रियल लाइफ पिता सुनील दत्त ने निभाया था. दोनों के किरदार को खूब सराहा गया था.
शाहिद कपूर-नीलिमा अजीम (इश्क विश्क प्यार वयार)
रिश्ता : मां-बेटा
अपने डेब्यू फिल्म ‘इश्क विश्क प्यार वयार’ से ही शाहिद ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया था. और फिल्म हिट होती भी कैसे नहीं इस फिल्म में उनकी मां जो उनके साथ थीं.
अमिताभ-अभिषेक बच्चन (सरकार)
रिश्ता : पिता-पुत्र
राम गोपाल निर्देशित फिल्म ‘सरकार’ में अमिताभ और अभिषेक ने असल जिंदगी की तरह ही पर्दे पर भी पिता-पुत्र का रिश्ता निभाया था. 2005 में रिलीज हुई यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म खासा लोकप्रिय हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी.
सलमान खान-अरबाज खान (दबंग)
रिश्ता : भाई-भाई
इस फिल्म के बाद से ही दबंग खान के नाम से जाने वाले सलमान ने अरबाज के भाई का किरदार निभाया था. बता दें की असल जिंदगी में भी दोनों भाइयों के बीच प्यार और अपनपन दुनिया के लिए मिसाल है.
धर्मेंद्र-ईशा देओल (टेल मी ओ खुदा)
रिश्ता : बाप-बेटी
2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘टेल मी ओ खुदा’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. लेकिन पर्दे पर भी धर्मेंद्र और ईशा का रिश्ता असल जिंदगी के रिश्ते को चरितार्थ कर रहा था.
हुमा कुरैशी-शाकिब सलीम (दोबारा)
रिश्ता : भाई-बहन
इसी साल मई में रिलीज हुई फिल्म दोबारा में हुमा कुरैशी और शाकिब सलीम ने भाई बहन का किरदार निभाया था. आपको बता दें दोनों असल जिंदगी में भी भाई बहन हैं.
ये थी बॉलीवुड की कुछ जोड़ियां जिन्होंने सिर्फ रियल ही नहीं पर्दे पर भी वही रिश्ता निभाया. हम त बस यही कामना करेंगे की ऐसे ही इनके बीच ये रिश्ता सालों साल तक बना रहे.