खूबसूरती बढ़ाने किस हद तक जा रही हैं अभिनेत्रियां इसका अंदाजा हाल ही सामने आए एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के ब्यूटी ट्रीटमेंट से लगाया जा सकता है. उर्वशी का न्यू फिटनेस फंडा यूनिक होने के साथ काफी दर्द बरा भी है. उन्होंने ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए कपिंग थेरेपी को चुना. कपिंग थेरेपी एक तरह की चाइनीज रिलेक्सेशन थेरेपी है. कुछ ऐसे सेलेब्स, जिन्होंने अपनी स्किन को खूबसूरत और चमकता-दमकता बनाए रखने के लिए कई अजीबोगरीब ट्रीटमेंट करवाए हैं. इनमें से कुछ ट्रीटमेंट तो बेहद दर्दनाक भी हैं.
उर्वशी रौतेला
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में कपिंग थेरेपी का ट्रीटमेंट लिया है. ये एक तरह की चाइनीज रिलेक्सेशन थेरेपी है. इस थेरेपी के दौरान दर्द भरी प्रकिया से गुजरना पड़ता है. इसके जरिए शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है और स्किन टिश्यू को ऑक्सीजन और दूसरे तत्व देकर गहराई तक आराम पहुंचाया जाता है. ये दर्दनाक थेरेपी होती है, जिसमें एक्यूपंचर स्पेशलिस्ट कॉटन के गोले को पहले शराब में भिगोते हैं. इसके बाद इन गोलों को कांच से बने छोटे से ग्लास या कप में रखकर इसमें आग लगा दी जाती है और फिर इस आग को बुझाकर गर्म बर्तन को तुरंत ही स्किन पर रखा जाता है. ये थेरेपी वीजे वानी ने यूज की है.
किम कार्दशियन
रियलिटी स्टार और सुपर मॉडल किम कार्दशियन ब्यूटीफुल दिखने के लिए किम 'प्लेटलेट रिच प्लाज्मा थेरेपी' लेती हैं. इस थेरेपी में व्यक्ति का खून निकालकर उसे वापस त्वचा में इंजेक्ट किया जाता है.
डेमी मूर
एक्ट्रेस डेमी मूर की ब्यूटी का राज जोंक है. वे अपनी स्किन को ग्लो करने और खूबसूरत बनाए रखने के लिए जोंक थेरेपी लेती हैं. यह थेरेपी लेने के लिए वे अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाती हैं. इस थेरेपी में बहुत सारे जोंक खून से ऐसे टॉक्सिस को चूस लेते हैं, जिससे त्वचा जवां और चमकदार दिखने लगती है. इस थेरेपी को लेते समय काफी दर्द भी होता है. इस ट्रीटमेंट से त्वचा संबंधी बीमारियां नहीं होती हैं.