अमेरिकी फिल्मों की गोल्डन एज (1920-1960) में ज्यादातर सितारे हिट होने के लिए अपना असली नाम बदल लेते थे, जैसे मैरेलिन मुनरो. मैरेलिन ने अपना असली नाम छोड़कर नया नाम अपनाया था, जिसके बाद वे खूब हिट हुईं. उनके बाद ये चलन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी बढ़ा और फिल्म इंडस्ट्री के हर विभाग के लोगों ने सफल होने के लिए अपना असली नाम बदल लिया.
किशोर कुमार, अशोक कुमार, दिलीप कुमार ने भी अपने असली नाम बदले थे. बाद में ये ट्रेंड हर दशक में दिखने लगा. यहां तक की 2017 में भी ये ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. जैसे आयुष्मान खुराना ने अपने नाम में डबल एन लगा लिया है. एकता कपूर ने भी अपने नाम की स्पेलिंग बदल डाली.
एक या दो नहीं फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे 50 से ज्यादा अभिनेता हैं, जिन्होंने सक्सेस पाने के लिए अपना असली नाम बदल दिया. आज हम आपको ऐसे कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पहले नाम कुछ और थे और फिल्म में आने के बाद कुछ और हो गए.
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन जब पैदा हुए तब उनके माता पिता ने उनका नाम इंकलाब रखा. हालांकि जल्द ही उसे बदलकर अमिताभ किया गया. उनके पिता का सरनेम श्रीवास्तव हुआ करता था जिसे उन्होंने बदलकर बच्चन कर लिया था. उसके बाद से आने वाली हर पीढ़ी का सरनेम बच्चन रखा जाने लगा.
महिमा चौधरी
सन 1997 में ‘परदेस’ से फिल्मों में आईं महिमा चौधरी को ये नाम फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने दिया था. वैसे महिमा का असल नाम रितु चौधरी है. वे दार्जिलिंग, बंगाल में पैदा हुई थीं.