बॉलीवुड सितारों की फिल्मों की कमाई और उनकी खुद की कमाई के बारे में हर कोई जानना चाहता है. हर किसी को ये फिल्म इंडस्ट्री जगमगाती सी हुई ही दिखाई देती है. वैसे तो हम अक्सर ऐसी खबरें पढ़ते रहते हैं कि फलां बॉलीवुड सितारे ने इस फिल्म के लिए इतनी फीस ली, लेकिन कभी-कभी ये सितारे अपने काम का कोई पैसा नहीं लेते हैं.
ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने किसी खास वजह से फिल्म में काम करने के बदले निर्माता से कुछ भी नहीं लिया. इन सितारों में सदी के महानायक से लेकर किंग खान तक और कई दूसरे नाम भी शामिल है.
आज हम आपको ऐसे ही कुछ सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं…
शाहिद कपूर
पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में अपने बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन कर चुके शाहिद कपूर के लिए, साल 2014 में रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘हैदर’ करियर का एक टर्निंग पॉइंट साबित हुई.
इस फिल्म के लिए शाहिद कपूर को साल 2015 के फिल्म फेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा गया था. लेकिन शायद आपको नहीं पता होगा कि इसमें काम करने के लिए शाहिद ने एक भी रुपया नहीं लिया था. इतना ही नहीं, शाहिद कपूर बेहद खुश और अभिभूत थे, जब विशाल भारद्वाज ने उन्हें ‘हैदर’ में लीड रोल के लिए ऑफर दिया था.
कैटरीना कैफ
कैटरीना कैफ ने करन जौहर की फिल्म ‘अग्निपथ’ के फेमस आइटम नंबर ‘चिकनी चमेली’ के लिए कोई फीस नहीं ली थी. उन्होंने अपनी और करन की दोस्ती के कारण कोई भी पैसा नहीं लिया था. इस गाने के लिए कैटरीना ने बहुत मेहनत की थी, जो गाना देखने के बाद साफ दिखाई भी दे रहा था. हालांकि, करण जौहर ने उन्हें शूटिंग के बाद तोहफे में फरारी कार दी थी.
दीपिका पादुकोण
फिल्म ‘ओम शान्ति ओम’ से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए उन्होंने कोई पैसे नहीं लिए थे. उनका कहना था कि पहली ही फिल्म में शाहरुख़ के साथ काम करने का मौक़ा मिलना ही बहुत बड़ी बात है मेरे लिए, साथ ही फिल्म में वो किंग खान की सह कलाकार हैं, इतना ही उनके लिए काफी है.
शाहरुख खान
फिल्म ‘भूतनाथ रिटर्नस’ के लिए शाहरुख खान ने जितना भी काम किया था, वो फ़्री में किया था. शाहरुख इस फिल्म के पहले पार्ट का अहम हिस्सा थे. उन्होंने दूसरे पार्ट में अपने छोटे से रोल के लिए कोई पैसे नहीं लिए थे.
रानी मुखर्जी
करन जौहर रानी मुखर्जी के बेस्ट फ्रेंड हैं. करन की फिल्म कभी-ख़ुशी कभी गम में रानी मुखर्जी कई बार थोड़ी-थोड़ी सी देर के लिए कई बार नज़र आयीं थीं. फिल्म में उन्होंने शाहरुख़ खान के बचपन की दोस्त की भूमिका निभाई थी. मगर उन्होंने इस फिल्म के लिए करन जौहर से कोई पी नहीं लिए थे.
सोनम कपूर
फ्लाइंग सिख (Flying Sikh) कहे जाने वाले उर्फ़ मिल्खा सिंह के जीवन पर आधरित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका में नजर आयीं थी सोनम कपूर. फिल्म में काम करने के लिए सोनम में मात्र 11 रुपये लिए थे.
फरहान अख्तर
निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में फरहान अख्तर ने अपने अभिनय का जबर्दस्त प्रदर्शन किया था और फिल्म के लिए उनको बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी, लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने बतौर आशीर्वाद 11 रुपये ही लिए थे.