बॉलीवुड में ऐसे कई दिग्गज सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना अभिनय शुरू किया और आज बड़े पर्दे पर अपना करिश्मा दिखा रहे हैं. शाहरुख खान, विद्या बालन, प्राची देसाई, यामी गौतम, राजपाल यादव टीवी जगत के कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने टीवी के जरिये ही अपना अभिनय करियर शुरू किया और आज वो बॉलीवुड के लिए माइल स्टोन बन गए हैं.
आइए, जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंनें छोटे पर्दे से ही अपने करियर शुरूआत की और आज वो बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं.
शाहरुख खान
इस लिस्ट में अगर सबसे पहला नाम किसी का आता है तो वो है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण शाहरुख को फिल्मों में ब्रेक मिलना इतना आसान नहीं था. इसलिए बॉलीवुड में कदम रखने से पहले शाहरुख ने टीवी सीरियल ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने 1988 में आई सीरियल ‘फौजी’ में कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभा अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत की.
विद्या बालन
आज बॉलीवुड में अपने ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाली विद्या बालन ने अपने करियर की शुरूआत प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ से की थी. इस शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल ऐड में भी नजर आईं.
इरफान खान
जबरदस्त ऐक्टिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलवरी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान ने भी अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से ही की थी. उन्होंने ‘चाणक्या’, ‘चंद्रकांता’, ‘भारत एक खोज’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सारा जहां हमारा’ और ‘स्पर्श’ जैसे कई टीवी धारावाहिक में काम किया है.