बॉलीवुड में ऐसे कई दिग्गज सितारे मौजूद हैं, जिन्होंने छोटे पर्दे से अपना अभिनय शुरू किया और आज बड़े पर्दे पर अपना करिश्मा दिखा रहे हैं. शाहरुख खान, विद्या बालन, प्राची देसाई, यामी गौतम, राजपाल यादव टीवी जगत के कुछ ऐसे सितारे हैं जिन्होंने टीवी के जरिये ही अपना अभिनय करियर शुरू किया और आज वो बॉलीवुड के लिए माइल स्टोन बन गए हैं.
आइए, जानते हैं ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्होंनें छोटे पर्दे से ही अपने करियर शुरूआत की और आज वो बड़े पर्दे पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं.
शाहरुख खान
इस लिस्ट में अगर सबसे पहला नाम किसी का आता है तो वो है बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान का. नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के कारण शाहरुख को फिल्मों में ब्रेक मिलना इतना आसान नहीं था. इसलिए बॉलीवुड में कदम रखने से पहले शाहरुख ने टीवी सीरियल ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ में अपना हाथ आजमाया. उन्होंने 1988 में आई सीरियल ‘फौजी’ में कमांडो अभिमन्यु राय का किरदार निभा अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत की.
विद्या बालन
आज बॉलीवुड में अपने ऐक्टिंग का लोहा मनवाने वाली विद्या बालन ने अपने करियर की शुरूआत प्रसिद्ध कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ से की थी. इस शो में उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था. इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो और कमर्शियल ऐड में भी नजर आईं.
इरफान खान
जबरदस्त ऐक्टिंग और बेहतरीन डायलॉग डिलवरी से अपनी अलग पहचान बनाने वाले अभिनेता इरफान खान ने भी अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत छोटे पर्दे से ही की थी. उन्होंने ‘चाणक्या’, ‘चंद्रकांता’, ‘भारत एक खोज’, ‘बनेगी अपनी बात’, ‘सारा जहां हमारा’ और ‘स्पर्श’ जैसे कई टीवी धारावाहिक में काम किया है.
प्राची देसाई
‘रॉक ऑन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ और ‘अजहर’ जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी प्राची देसाई, बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिरियल ‘कसम से’ की लोकप्रिय चेहरा थीं. इस सीरियल में बानी के किरदार के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
सुशांत सिंह राजपूत
‘किस देश में है मेरा दिल’ से अपने ऐक्टिंग की शुरूआत करने वाले सुशांत सिंह राजपूत सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में मानव का किरदार निभा लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन गए. फिल्म ‘काई पो चे’ से सुशांत ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘एम एस धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी’ से सुशांत ने खूब सुर्खियां बटोरी.
यामी गौतम
फिल्मी पर्दे पर ‘विक्की डोनर’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री यामी गौतम ने भी अपने करियर के शुरुआत में ‘ये प्यार ना होगा कम’ और ‘चांद के पार चलो’ जैसे टीवी सीरियल किये हैं.
पंकज कपूर
बड़े पर्दे पर फिल्म ‘आरोहन’ में डेब्यू करने से पहले पंकज कपूर ने ‘बी ए एल एल बी’, ‘वाह भाई वाह’, ‘साहबजी बीवीजी गुलामजी’ जैसे कई टीवी सीरियलों में काम किया है. कॉमेडी शो ‘ऑफिस ऑफिस’ से पंकज खासे लोकप्रिय हुए. ‘ऑफिस ऑफिस’ में वह अपने किरदार मुसद्दीलाल के लिए जाने जाते हैं.
हंसिका मोटवानी
‘कोई मिल गया’ में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करने वाली हंसिका ने भी अपने ऐक्टिंग करियर की शुरूआत ‘शक लक बूम बूम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे सीरियलों से की थी.
राजपाल यादव
आज एक बेहतरीन हास्य कलाकार के रूप में जाने वाले राजपाल यादव बॉलीवुड में कदम रखने से पहले टीवी सीरियल में काम करते थें. उन्होंने टीवी सीरियल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ में काम किया है.
ग्रेसी सिंह
फिल्म ‘लगान’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली ग्रेसी सिंह ने भी छोटे पर्दे पर ऐक्टिंग में हाथ आजमाया था. उन्होंने सीरियल ‘अमानत’ से ऐक्टिंग की शुरूआत की.
टेलीविजन का दायरा पहले की तुलना में अब काफी बड़ा हो चुका है इसलिए फिल्मी सितारे भी कभी प्रमोशन के बहाने तो कभी रिएलिटी शो के होस्ट या जज के रूप में छोटे पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने से नहीं चूकते.