रामगोपाल वर्मा निर्देशित फिल्म 'सरकार' सीरिज की तीसरी फिल्म 'सरकार 3' बहुत जल्द सिनेमा घरों में आने वाली है. रामगोपाल वर्मा के जन्मदिन सात अप्रैल को फिल्म 'सरकार 3' के प्रदर्शित होने की खबर मिली है.
फिल्म के प्रचार के लिए ट्रेलर तैयार कर सेंसर बोर्ड तक पहुंचा दिया था. लेकिन सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म के ट्रेलर के पहले डिसक्लेमर दिखाया जाए. वैसे तो डिसक्लेमर फिल्म में दिखाया जाता है. बहुत कम ऐसा होता है जब ट्रेलर में डिसक्लेमर को दिखाने की शर्त सेंसर बोर्ड द्वारा रखी जाती है.
सेंसर बोर्ड का मानना है कि फिल्म के कुछ संवाद और दृश्य ठाकरे परिवार से मेल खाते हैं, इसलिए डिसक्लेमर दिखाना जरूरी है. सेंसर बोर्ड ने डिसक्लेमर दिखाने को इसलिए कहां है, क्योंकि जब “सरकार” और “सरकार राज” प्रदर्शित हुई थी तब अमिताभ के किरदार और बाला साहेब ठाकरे की तुलना और समानता पर काफी बातें की गई थी. और फिल्म के अन्य किरदारों की तुलना भी ठाकरे परिवार के अन्य सदस्यों से की गई थी.