सार्क (SAARC) सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए बीते हफ्ते पाकिस्तान का दौरा करने वाली अभिनेत्री और कांग्रेस नेता रम्या को वहां के लोगों की तारीफ करना महंगा साबित हो रहा है. उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं रम्या ने अपने बचाव में कहा कि किसी पर भी कोई विचारधारा थोपी नहीं जा सकती. लोकतंत्र में सबको अपना विचार रखने का अधिकार है.
कन्नड़ अभिनेत्री रम्या उर्फ दिव्या स्पंदना ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के उस बयान का विरोध किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पाकिस्तान जाना नर्क जाने जैसा है.' बीते हफ्ते रम्या ने इस बयान पर कहा था, 'पाकिस्तान नर्क नहीं है. वहां के लोग बिल्कुल हमारी तरह हैं. मनोहर पर्रिकर का बयान सही नहीं है.'
भावनाएं भड़काने का आरोप कांग्रेस नेता को इस बयान के बाद से ही सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा है. उनके खिलाफ कर्नाटक के कोडगू में देशद्रोह का केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज कराने वाले वकील ने कहा कि वह अभिनेत्री के बयान से हैरान हैं. उन्होंने रम्या के खिलाफ शिकायत में देशद्रोह और भड़काऊ बयानबाजी का आरोप लगाया है. साथ ही देश की जनता की भावनाएं भड़काने का भी आरोप है. इस मामले में 27 अगस्त को सुनवाई की तारीख तय की गई है.
एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ भी दर्ज है केस
बीते दिनों कांग्रेस शासित कर्नाटक में कश्मीर को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी के नारे लगने पर एमनेस्टी इंटरनेशनल के खिलाफ भी देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया था. यह केस बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया.