मशहूर रंगकर्मी और लेखक बी एम व्यास के बेटे सुमित व्यास सोलह साल की उम्र से थिएटर करते आ रहे हैं. 2009 से उन्होंने टीवी सीरियल व फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया था. सुमित व्यास ने श्रीदेवी के साथ ‘इंग्लिश विंग्लिश’ के अलावा ‘पार्च्ड’, ‘औरंगजेब’, ‘गुड्डू की गन’ सहित कुछ फिल्में की. पर उन्हें शोहरत मिली सफल वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’ में लेखक मिकेश के किरदार में. पर अब वह तीन नवंबर को प्रदर्शित हो रही कलकी केकला के साथ फिल्म ‘रिबन’ हीरो बनकर आ रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें करीना कपूर के साथ फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में अभिनय करने का मौका मिल गया है.
खुद सुमित व्यास बताते हैं कि ‘‘फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ से जुड़ना एक बड़ा अवसर है. वैसे अभी इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा कुछ नहीं बता सकता. मगर शशांक घोष निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसमें मेरा किरदार करीना कपूर के अपोजिट है. करीना कपूर के साथ मेरे कुछ इंटेंस सीन भी हैं.’’
सुमित व्यास आगे कहते हैं, ‘‘16 साल की उम्र से थिएटर कर रहा हूं. 2009 से टीवी व फिल्में भी कर रहा हूं. 2000 में मैंने के नादिरा बब्बर के नाट्य ग्रुप के साथ जुड़कर अभिनय करना शुरू किया था. अब तक पचास से अधिक नाटकों के कई हजार शो कर चुका हूं. मगर थिएटर में पैसा कम है, जबकि कलाकार के तौर पर काम करने में थिएटर पर ही ज्यादा मजा आता है. जबकि टीवी सीरियल व फिल्मों में पैसा ज्यादा है. सच कह रहा हूं. कुछ वर्षों तक मैं सीरियल पैसे के लिए करता रहा, बाकी दिन थिएटर करते हुए मजे ले रहा था. फिर मुझे लगा कि पहचान बनाने के लिए टीवी व फिल्म पर ध्यान देना जरुरी है. बौलीवुड की विडंबना यह है कि कलाकार की कहानी वहीं से शुरू होती है, जहां से उसकी फिल्म को सफलता मिले, तो कुछ लोगों के अनुसार मैं ‘परमानेंट रूममेट्स’ से सफल हुआ. अब मुझे कलकी केलका के संग फिल्म ‘रिबन’ करने में मजा आया. इस फिल्म में अभिनय करने के लिए मुझे वह सब भूलना पड़ा, जो मुझे आता था और नए सिरे से एक किरदार को निभाने में मजा आया.’’
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन