अभी हाल ही में खबर आयी थी की बॉलीवुड अभिनेत्री ऋषिता भट्ट ने 4 मार्च को यूनाइटेड नेशन के सीनियर डिप्लोमेट आनंद तिवारी के साथ गुपचुप शादी कर ली है. 6 महीने डेटिंग के बाद फैमिली और क्लोज फ्रैंड्स की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधीं. ऋषिता के अलावा बहुत से ऐसे बॉलीवुड सैलेबस है जिन्होंने गुपचुप तरीके से शादी की.
प्रिटी जिंटा
एक्ट्रैस प्रिटी जिंटा ने ब्वॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से 41 साल की उम्र में शादी की थी. जीन से 10 साल बड़ी प्रिटी ने गुपचुप तरीके से उनसे शादी की थी.
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल, 2014 को फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा से इटली में शादी की थी. 34 साल की रानी की यह पहली शादी थी. और आदित्य चोपड़ा ने रानी के साथ दूसरी शादी की थी.
2 साल के रिलेशनशिप के बाद 49 साल की उम्र में संजय दत्त ने मान्यता से शादी की थी. सेरेमनी गोवा में 11 फरवरी, 2008 को हुई थी. यह मान्यता की दूसरी तो संजय की तीसरी शादी थी.
मनोज वाजपेयी
मनोज वाजपेयी ने 37 साल की उम्र में एक्ट्रैस नेहा से चुपचाप शादी की थी. दोनों ने शादी करने का डिसीजन इतनी जल्दी में लिया था कि परिवार वाले तक शामिल नहीं हो पाए थे.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने खंडाला में भाग के शादी की थी. 1980 में धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर हेमा का हाथ थामा था. उस दौरान धर्मेंद्र की उम्र 36 साल थी.
जॉन अब्राहम
बिपाशा बसु से ब्रेकअप के बाद जॉन अब्राहम ने जनवरी 2014 में प्रिया रुंचाल से शादी का खुलासा कर सभी को चौंका दिया था. जॉन ने प्रिया रुंचाल से यूएस में एक समारोह में शादी की थी.
श्रीदेवी
एक्ट्रैस श्रीदेवी ने साल 1996 में अपने फैन्स और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को चौंकाते हुए अपने से उम्र 8 साल बड़े बॉलीवुड प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी कर ली.
कुणाल कपूर
38 साल की उम्र में कुणाल कपूर ने अमिताभ बच्चन की भतीजी नैना बच्चन से गुपचुप तरीके से सेशेल्स आइलैंड में शादी की थी. इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए थे.
किम शर्मा
किम शर्मा ने साल 2010 में जल्दबाजी में बिजनेस टाइकून अली पुंजानी से शादी की. अली केन्या के बिजनेसमैन हैं और शादी भी वहीं हुई थी.
आफताब
जून 2014 में 36 साल के आफताब ने गर्लफ्रेंड निन दुसांज से शादी की थी. इस शादी की भी किसी को कोई खबर नहीं थी.