सिनेमाघरों में फिल्में तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन अगर आपको फिल्म बाहर खुले क्षेत्र में दिखाई जाये तो सोचिए कैसा लगेगा. ऐसे ही दुनिया में कुछ सिनेमाघर हैं जहां खुले आसमान में शाम ढलते ही फिल्म दिखाई जाती है. जर्मनी में ऐसे कई शहर हैं जहाँ इस तरह के फिल्म समारोह होते हैं. वहां यूनिवर्सिटी के मैदान में या फिर खुले बगीचे में फिल्म समारोह होता है और लोगों क बड़े पर्दे पर फिल्म दिखाई जाती है
हमारे साथ आप यहां जान सकते हैं, विदेश के कई ऐसे शहरों के बारे में जहां आप खुले आसमान के नीचे आराम से फिल्म देख कर मजा ले सकते हैं.
बर्लिन
यहां फिल्म देखने के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं. यहां पर लोग बेंचों पर बैठकर या कॉफीहाउस की टेबलों पर बैठकर फिल्म का मजा ले सकते हैं, अगर आप चाहे तो फिल्म का मजा लेटकर भी ले सकते हैं.
म्यूनिख
म्यूनिख में किनो, मोंड उंड श्टैर्ने नाम की जगह अपना 20वां साल बना रही है. एम्फीथियेटर में 13 सीढ़ियों पर बेठे दर्शक एकदम अच्छे से फिल्म का मजा ले सकते हैं और फिल्म देखने के बाद कोई घर न जाना चाहे तो पास के मैदान पर बार्बेक्यू कर ले.
म्यूनिख में साल 1972 के ओलंपिक के लिए बनी जगह खिलाड़ियों और घूमने वालों के काम आती है. यहां कुछ ऐसे सिनेमाघर हैं, जो 3D फिल्में भी दिखाते हैं. यहां मई से सितंबर के बीच खुले आसमान में भी फिल्म दिखाते हैं.
ड्रेसडेन
ड्रेसडेन में एल्बे नदी के किनारे खुले आसमान में फिल्म देखना एक रोमांटिक अनुभव है. यहां जून से सितंबर के बीच में हर दिन 3,000 लोग फिल्म देख सकते हैं.