‘ट्रिपल एक्सः रिटर्न ऑफ द जेंडर केज’ फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी फिल्म हाल ही में विश्व स्तर पर रिलीज हुई है और फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ की जा रही है.

दीपिका कुछ दिनों पहले ही हॉलीवुड स्टार विन डीजल के साथ मुंबई में अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई थीं. दीपिका ने अमेरिकन टॉक शो एक्सेस हॉलीवुड में भी शिरकत की. शो पर उन्होंने अपने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक के सफर को साझा किया. उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनका यह सफर बहुत मजेदार रहा है.

जब शो पर उनसे पूछा गया कि वह अब तक बॉलीवुड में तकरीबन 30 फिल्में कर चुकी हैं, तो उन्हें बॉलीवुड और हॉलीवुड में क्या फर्क लगा. इस पर दीपिका ने कहा कि उन्हें दोनों में कोई फर्क नहीं लगा और उन्हें क्योंकि लोग यहां कम पहचानते हैं तो उन्होंने इसका पूरा मजा लिया.

दीपिका ने अपने फास्ट एंड फ्यूरियस वाले एक्सपीरंस भी साझा किए. मालूम हो कि दीपिका ने फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस के लिए ऑडीशन दिया था लेकिन किसी कारण के चलते उन्हें उस फिल्म में कास्ट नहीं किया गया. दीपिका ने कहा कि प्रोड्यूसर्स को मेरी और विन की कैमिस्ट्री याद थी और न जाने क्यूं उन्हें लगा कि इसे यूज किया जाना चाहिए.

अपने एक्शन सीन्स के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स और फिटनेस उनके खून में है. उन्होंने बताया कि वह अपने स्कूल के दिनों में पढ़ाई के बाद बैडमिंटन खेलने जाया करती थीं और उन्होंने उस अनुभव का खूब मजा लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...