साल 2016 में फिल्म निर्माताओं ने कई तरह के प्रयोग किए. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और आमिर खान जैसे स्टार्स ने कुछ बहुत अच्छी फिल्में दीं. अब नया साल 2017 आ चुका है. इस साल भी कुछ बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. आपको बताते हैं कि वो कौन सी फिल्में हैं जिनका दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.
रईस
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में शाहरुख खान के चरित्र को शराब तस्कर से राजनेता बनने तक की कहानी के रुप में दिखाया गया है.
काबिल
रितिक रोशन अभिनीत फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में रितिक और यामी ने अन्धे का किरदार निभाया है.
जॉली एलएलबी 2
अक्षय कुमार की कोर्टरुम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 2, 10 फरवरी को रिलीज होगी. इसमें अन्नू कपूर और हुमा कुरैशी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सौरभ शुक्ला एक जज का किरदार निभाते हुए दिखेंगे.
बद्रीनाथ ही दुल्हनिया
हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया के बाद आलिया भट्ट और वरुण धवन बद्रीनाथ की दुल्हनिया में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज होगी. पहली फिल्म शाहरुख खान और काजोल की दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को ट्रिब्यूट थी.
फिल्लौरी
उड़ता पंजाब के बाद दिलजीत दोसांझ दूसरी बॉलीवुड फिल्म फिल्लौरी में नजर आएंगे. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को अनशई लाल ने डायरेक्ट किया है. इसमें अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. एनएच 10 के बाद यह अनुष्का की दूसरी होम प्रोडक्शन फिल्म है.
ट्यूबलाइट
हर साल की तरह इस बार भी ईद को सलमान खान ने बुक किया हुआ है. इस साल ईद के मौके पर भाईजान की ट्यूबलाइट रिलीज होगी. चाइनीज एक्ट्रेस जू जू इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
बाहुबली 2
बाहुबली बॉलीवुड फिल्म नहीं है. लेकिन इसके पहले पार्ट को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. एसएस राजमौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म 28 अप्रैल की रिलीज होगी.
द रिंग
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर द रिंग 11 अगस्त को रिलीज होगी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की क्रैक के साथ टकराएगी.
पद्मावती
संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी. इसमें शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं.
टाइगर जिंदा है
एक था टाइगर की सीक्वल फिल्म टाइगर जिंदा है 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इसे अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है.
रोबोट 2.0
अक्षय कुमार और रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘रोबोट-2.0’ 19 अक्टूबर, 2017 को रिलीज होगी. ‘रोबोट-2.0’ भारतीय तमिल काल्पनिक विज्ञान पर आधारित फिल्म है, जिसका निर्देशन शंकर ने किया है. इसके लेखक शंकर और जयमोहन है. यह 2010 में रिलीज हुई फ़िल्म रोबोट का दूसरा भाग है. इसके गाने ए.आर. रहमान ने लिखे हैं.
क्रैक
अक्षय कुमार की फिल्म क्रैक 11 को 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर द रिंग से टकराएगी.
रंगून
विशाल भरद्वाज की रंगून 24 फरवरी, 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सैफ अली खान, शाहिद कपूर और कंगना रनौत है.
टायलेट एक प्रेम कथा
बॉलीवुड के जाने-माने एडिटर श्री नारायण सिंह फिल्म टॉयलेट: एक प्रेम कथा को डायरेक्ट कर रहे हैं. यह फिल्म दो जून 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर है. फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ विश्वभर एक व्यंगात्मत प्रेमकथा है.
सिमरन
डायरेक्टर हंसल मेहता की फिल्म सिमरन 15 सितम्बर, 2017 को रिलीज होगी. इस फिल्म में कंगना है. फ़िल्म में कंगना एक गुजराती लड़की बनी हैं, जिस तलाक हो चुका है और वह विदेश में रह रही है.
सीक्रेट सुपरस्टार
आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार फिल्म अगले साल चार अगस्त को रिलीज होगी. आमिर इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म के निर्देशक आमिर के पूर्व मैनेजर अद्वेत चंदन हैं. बतौर निर्देशक उनकी यह पहली फिल्म है. आमिर इस फिल्म में एक मेंटर का रोल निभाते करते नजर आएंगे.