इन दिनों रणबीर कपूर अपने एक नए ही अवतार में दिख रहे हैं, जिसे बस हर कोई देखता ही रह जाता है. रणबीर कपूर, संजय दत्त की बायोपिक के लिए काफी वजन बढ़ा चुके हैं और अभी भी उन्हे काफी वजन बढ़ाना है. रणवीर के अलावा भी बॉलीवुड के कई सारे स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होने अपनी फिल्मों के लिए काफी वजन बढ़ाया भी है और घटाया भी है.
हम आज आपके लिए कुछ फिल्मों और उनके स्टार्स की लिस्ट ले कर आए हैं जिन्होंने फिल्म में अपने अपने रोल के लिए काफी ज्यादा वजन बढ़ाया और घटाया है.
सलमान खान
पिछले साल आई सलमान खान की फिल्म सुल्तान के लिए सलमान ने काफी वजन बढ़ाया था. आज की तारीख में सलमान फिर वजन कम कर वैसे ही नजर आने लगे हैं. वजन बढ़ाने और घटाने से ही वे फिल्म में बाद में रेसलर की तरह दिखते हैं. इतनी मेहनत का ही नतीजा था कि फिल्म की कमाई 300 करोड़ थी
आमिर खान
एक ताजा उदाहरण हैं आमिर खान हैं. आमिर ने फिल्म दंगल में जिस तरह से अपना वजन बढ़ाकर पहले 90 किलो किया और फिल्म के बाद 6 महीने में वे फिर वापस फिट भी हो गए. ऐसा तो सिर्फ और सिर्फ कोई बहित मेहनत करने वाला व्यक्ति ही कर सकता है. फिल्म की सफलता भी आप सबके सामने है. दंगल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस ने भी फिल्म किक के लिए अपना वजन काफी बढ़ाया था. ताकि वे सलमान खान के साथ जोड़ी में स्क्रीन पर अच्छी दिख सकें.
रणबीर कपूर
इस साल बनने वाली संजय दत्त की बायोपिक, जिसमें रणवीर संजय दत्त का किरदार निभाने वाले हैं, उन्होंने इस बायोपिक के लिए वजन बढ़ाना शुरू कर दिया है. मेहनत शुरु करते ही रणवीर कुछ अलग दिखने लगे हैं. अभी आगे रणबीर को और भी वजन बढ़ाना है तो आप सोच सकते हैं वो कैसे दिखेंने वाले हैं.
विद्या बालन
फिल्म द डर्टी पिक्चर के लिए अभिनेत्री विद्या बालन ने लगभग 14 किलो वजन बढ़ाया था और ये बात तो सभी जानते हैं कि फिर द डर्टी पिक्चर में विद्या ने जो किया वो किसी और एक्ट्रेस के बस की बात ही नहीं है.
गुजारिश
गुजारिश फिल्म भले ही फ्लॉप हुई हो लेकिन ऋतिक रोशन की एक्टिंग की हर किसी ने काफी तारीफ की. फिल्म में ऋतिक पाइरलाइज्ड थे और इसके लिए उन्होंने अच्छा खासा वजन बढ़ाया.
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन के करियर की आज तक की सबसे बेहतरीन फिल्म गुरू के लिए अभिषेक बच्चन ने काफी मेहनत की थी. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन हर उम्र के व्यक्ति के रोल में दिखे थे. फिल्म में उन्होंने बूढ़ा दिखने के लिए सबसे ज्यादा मेहनत की थी. इस रोल के लिए अभिशेक ने काफी वजन बढ़ाया था.
इमरान हाशमी
इमरान हाशमी भी एक शानदार अभिनेता हैं. इस बात में कोई शक नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों में ये दिखा चुके हैं कि वे कितने अच्छे अभनेता हैं. फिल्म शंघाई के लिए इमरान हाशमी ने खुद पर बहुत मेहनत की थी. इस फिल्म में कई लोग उनकी प्रतिभा के कायल भी हुए.