हिमेश रेशमिया ने बतौर म्यूजिक डाइरैक्टर अपने कैरियर की शुरुआत बहुत पहले कर दी थी. लेकिन पहचान उन्हें गाना ‘आशिक बनाया आप ने...’ से मिली. म्यूजिक डाइरैक्शन के बाद हिमेश ने सिंगिंग के साथ ऐक्टिंग में भी हाथ आजमाया, लेकिन वे किशोर कुमार की तरह हरफनमौला नहीं बन सके और जल्द ही समझ गए कि अगर ऐक्टिंग में ज्यादा ध्यान दिया तो कहीं सिंगिंग से भी हाथ न धोने पड़ें.
वह पहली कमाई
जब हिमेश 16 साल के थे तभी से जी टीवी के लिए सीरियल प्रोड्यूस करने लगे थे और उन की पहली कमाई बतौर प्रोड्यूसर हुई थी. फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के लिए सलमान खान ने उन्हें म्यूजिक बनाने का मौका दिया. फिल्म के गाने सुपरहिट हुए. फिर तो उन्होंने सलमान की 20 से भी ज्यादा फिल्मों में म्यूजिक दिया और लगभग सभी गाने हिट रहे.
इस के बाद तो हिमेश सलमान खान के बड़े प्रशंसक बन गए. आज भी वे सलमान को अपना मैंटर, ट्रेनर, बड़ा भाई मानते हैं. वे कहते हैं कि अगर सलमान भाई ने मौका नहीं दिया होता तो यहां तक कभी नहीं पहुंच सकते थे.
लाइफ में चैलेंज पसंद है
‘‘जो भी चीजें मेरे लिए चैलेंजिंग हों और जो मुझे ज्यादा पुश करें काम करने के लिए, वही मुझे अट्रैक्ट करती हैं. अब मैं रोज एक गाना बनाता हूं. 300 सौंग्स में से 30 सैंपल करता हूं और उन 30 से 6 गाने बनाता हूं. यह मुझे बहुत चैलेंजिंग लगता है. ऐक्टिंग में भी एक अलग तरह का चैलेंज है. जीवन में काफी उतारचढ़ाव देखे हैं. पहले जो लोग मेरे गानों की आलोचना करते थे आज वही तारीफ करते हैं.’’