सनी लियोन को तो आप जानते ही होंगे फिलहाल सनी बौलीवुड एक्ट्रेस है लेकिन इससे पहले वो एक पोर्न स्टार हुआ करती थी. अगर बात कि जाए सनी के पौर्न स्टार बनने की तो हर एक लड़की का ऐसी दुनिया में कदम रखने का कोई कारण जरूर होता है, क्योंकि कोई भी इस दुनिया में कदम नहीं रखना चाहता है.
सनी लियोन के साथ भी ऐसा जरूर कुछ हुआ जो उनको इस ओर ले गया और वो पोर्न स्टार बन गयीं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के उन राज को खोल दिया जिससे दुनिया अंजान थी. उन्होंने अपनी वो एक चूक बताई जिसकी वजह से वह पोर्न स्टार बन गयीं.
सनी लियोन मूल रूप से पंजाबी है, शुरुआत में सनी अपना करियर माडलिंग में बनाना चाहती थी. सनी 18 साल की थी जब उन्हें एक लड़की के माध्यम से एक माडलिंग एजेंसी का पता चला. सनी अपना पोर्टफोलियो लेकर वहां पहुंच गयी पर वो ये नहीं जानती थी कि ये एक एडल्ट फ़िल्म एजेंसी थी. सनी की मुलाकात वहां “जौन स्टीवन्स” नाम के एक एजेंट से हुई. जिसने उन्हें एडल्ट फिल्मों में काम करने का औफर दिया.
सनी के दिमाग में दो बाते चल रही थी या तो वो वहां से उठ के चली जाएं या औफर स्वीकार कर लें. काफी देर सोचने के बाद सनी ने सोचा कि इसे भी आजमा के देख लेते हैं. सनी लियोन ने उस एजेंट से पूछा कि मुझे क्या करना होगा.
एजेंट ने उनसे एक औडिशन देने के लिए कहा और सनी लियोन बताती है कि उस औडिशन के दौरान उनसे दो मिनट तक टौपलेस रह कर एक वेबकेम के सामने पोज करने को कहा गया. सनी लियोन ने ये औडिशन पास कर लिया और इसी के साथ उन्हें अपनी पहली एडल्ट फिल्म मिली जिसका नाम “नोएंजेल्ससनी लियोन कौम” था. अब तक सनी ने कोई भी पोर्न फिल्म नहीं की थी, वो सिर्फ़ एडल्ट फिल्मो में काम कर रही थी.
पहली कम्पनी से कौन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद सनी ने “पैंट हाउस” नाम की दूसरी कम्पनी से एक साल का कौन्ट्रैक्ट किया. इसी कम्पनी ने सनी को पोर्न फिल्मो में एंट्री दिलाई. इसके बाद सनी ने विविड एंटरटेनमेंट के साथ तीन साल का कौन्ट्रैक्ट किया और देखते ही देखते पोर्न स्टार बन गयी.
मैक्सिम मैगजीन ने 2010 में उन्हें टौप 12 पोर्न स्टारों की लिस्ट में शामिल किया. सनी का असली नाम करनजीत कौर है. सोचिये अगर उस दिन करनजीत गलती से उस एडल्ट फिल्म एजेंसी के औफिस न पहुंची होती तो सनी आज पौर्न स्टार के बतौर नहीं जानी जाती.