रणवीर कपूर ने हाल में कहा है कि मैं अपने परिवार का सबसे पढ़ा लिखा सदस्य हूं. उन्होंने ये भी कहा कि कि दसवीं की परीक्षा में वो 56% मार्क्स लाए थे जो उम्मीद से भी अधिक थे. इस दौरान रणबीर कपूर अपने स्कूल लाइफ से जुड़े कई मजेदार किस्से भी बताए. रणबीर कपूर ने कहा कि वो स्कूल में अधिकतर विषय में फेल हो जाते थे और मम्मी यानी कि नीतू कपूर हमेशा उन्हें पापा से डांट की धमकी देती थी. रणबीर अपने पापा ऋषि कपूर से इतना डरते थे कि वो हमेशा वादा करते थे कि अच्छा नंबर लाएंगे लेकिन फिर फेल हो जाते थे.
रणबीर कपूर ने ये बातें जग्गा जासूस के प्रमोशन के दौरान कही. उन्होंने मीडिया के सामने ये भी कहा कि "मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि अपने परिवार का सबसे पढ़ालिखा सदस्य हूं. मेरे पापा आठवीं में फेल हो गए थे, तो मेरे अंकल नवीं में, दादाजी उनसे भी एक कदम आगे ही थे वो छठी क्लास में फेल हो गए थे. और इस लिहाज से मैं अपने परिवार का सबसे पढ़ालिखा बंदा हूं." आपको बता दें कि रणबीर कपूर पहले भी एक इंटरव्यू में बोल चुके हैं कि वो कपूर परिवार के पहले सदस्य हैं जिन्होंने कॉलेज तक पढ़ाई की है. रणबीर कपूर ने इस प्रमोशन के दौरान मजाक में ये भी कहा कि "अच्छा है कि उस जमाने में ट्विटर नहीं होता था वरना पापा ट्विटर पर मेरे नंबर पूरी दुनिया को बता देते."