18 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा ले कर चौथा स्थान पाने वाली मौडल, ऐक्ट्रैस, डांसर, ‘बिग बौस-7’ की विनर और अब ‘इंडियाज रौ स्टार’ की होस्ट बनीं खूबसूरत गौहर खान ने 2009 में यशराज बैनर की फिल्म ‘रौकेट सिंह सेल्समैन औफ द ईयर’ से अपने ऐक्टिंग कैरियर की शुरुआत की. इस फिल्म में उन के साथ रणबीर कपूर थे. फिर ‘गेम’ और ‘इशकजादे’ मूवी में वे नजर आईं. उन्होंने छोटे परदे पर भी अपने जलवे बिखेरे. वे ‘झलक दिखला जा 3’ की फर्स्ट रनरअप रहीं, तो ‘बिग बौस-7’ की विनर. इस के अलावा वे टीवी शो ‘द खान सिस्टर्स’ और ‘खतरों के खिलाड़ी-5’ में भी नजर आईं.
अभी हाल में एक मुलाकात के दौरान उन से उन के व्यक्तित्व और कैरियर को ले कर दिलचस्प बातचीत हुई. पेश हैं बातचीत के खास अंश
सब से पहले आप अपनी ब्यूटी और फिटनैस के बारे में बताइए?
खूबसूरती तो प्रकृति ने दी है. फिटनैस का राज यह है कि मैं हैल्दी फूड खाती हूं. वैसे मुझे चौकलेट, पेस्ट्री वगैरह खानी होती है तो मैं खा लेती हूं, लेकिन उस के बाद 3 दिन मैं हैल्दी डाइट लेती हूं और जिम जाती हूं.
टीवी शो ‘इंडियाज रौ स्टार’ में आने का मौका कैसे मिला?
ऐक्चुअली जब मैं आउट औफ कंट्री थी तब मेरे पास औफर आया. मुझ से कहा गया कि यह एक नौन फिक्शन शो है. मैं ने कहा कि आई एम नौट इंटरेस्टेड तो फिर मेरे पास संदीप महावीर का फोन आया जो साहिबाबाद के टैलीफिल्म से जुड़े हुए हैं. उन्होंने मुझे अच्छे से ऐक्सप्लेन किया कि यह कैसा शो है और वे मुझे ऐंकरिंग का होस्ट बनाने की बात सोच रहे हैं. मैं सोलो होस्ट बनने के लिए ऐक्साइटेड थी क्योंकि मैं ने अभी तक सोलो होस्ट का काम नहीं किया था, इसलिए मैं ने हां कर दिया. स्टार प्लस के साथ यह मेरा पहला ऐसोसिएशन है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन
गृहशोभा सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- गृहशोभा मैगजीन का सारा कंटेंट
- 2000+ फूड रेसिपीज
- 6000+ कहानियां
- 2000+ ब्यूटी, फैशन टिप्स
- 24 प्रिंट मैगजीन