यह सच है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. अगर फिल्म इंडस्ट्री में मेहनत के बलबूते पर अपनी जगह और नाम कमाने वालों की बात की जाए तो रेमो डिसूजा का नाम उनमें सब से ऊपर होगा.
रेमो ने कभी डांस की ट्रेनिंग नहीं ली. सिर्फ माइकल जैक्सन के वीडियो देख कर डांस सीखा. उन डांस वीडियोज के किराए के पैसों का भी बड़ी मुश्किल से इंतजाम कर पाते थे. पैसों की तंगी के चलते उन्होंने अपनी डांस क्लास सुपर ब्रैट्स खोली और लोगों को डांस सिखाने लगे.
शुरुआती दौर में रेमो को इस क्षेत्र में बहुत संघर्ष करना पड़ा. एक बार तो उनके पास पैसे की इतनी तंगी आ गई कि उन्हें अपनी 2 रातें बिना कुछ खाए पीए स्टेशन पर गुजारनी पड़ीं. पर कहते हैं न कि मेहनत के बाद खुशी का समय जरूर आता है. ऐसा ही रेमो के साथ भी हुआ.
एक डांस कंपिटिशन में विजेता बनने के बाद लोगों को रेमो के हुनर की पहचान हुई और पहला चांस रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘रंगीला’ में उर्मिला के साथ ग्रुप डांस करने का मिला. पहला बड़ा ब्रेक सोनू निगम के अलबम ‘दीवाना’ से मिला. इसके बाद रेमो ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.
स्टार प्लस के ‘डांस प्लस’ के दूसरे सीजन के मौके पर रेमो ने रिऐलिटी शो की सचाई और अपने जीवन के कुछ अच्छेबुरे पलों को शेयर किया. पेश हैं, कुछ अहम अंश...
डांस शो में सिर्फ डांस ही होना चाहिए
कई सारे डांस रिऐलिटी शो इस समय छोटे परदे पर दस्तक दे चुके हैं और कई आने वाले हैं. इन सब के बीच कैसे अपने शो की टीआरपी बढ़ा पाएंगे? सवाल के जवाब में रेमो का कहना है, ‘‘हमारा काम सिर्फ अच्छी प्रतिभाओं को जज करने का है. शो को रोचक बनाना तो प्रतिभागियों का काम है. हमारे शो में कई नए डांस के एक्ट देखने को मिलेंगे. कई एक्ट तो ऐसे हैं, जिन्हें मैं खुद पहली बार देख रहा हूं.