फिल्मी जगत से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां और बातें …

ईशा ने समझदारी दिखाई

ईशा गुप्ता ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने 2017 में ही अपने एग्स को फ्रिज करवा दिया था. उन का फोकस अपनी लाइफ और अपने कैरियर पर था. इस के काफी सालों बाद उन्होंने स्पैनिश बिजनैसमैन मैनुअल से शादी की. यह एक समझदारी वाला काम था. आजकल की कैरियर पर फोकस करने वाली लड़कियों को भी इस तकनीक का फायदा उठाना चाहिए. हां, शायद दकियानूसी समाज इसे सही न समझे लेकिन इस से आप को क्या? आप का आप की लाइफ पर पूरा अधिकार है कि उसे जो शेप देना है दीजिए.

आशुतोष को काम मिलने की उम्मीद

फिल्मों के साथसाथ ओटीटी पर भी अपनी पकड़ बना लें, ऐसे कलाकार इंडस्ट्री में कम ही हैं और आशुतोष राणा उन्हीं चुनिंदा कलाकारों में से हैं. ओटीटी पर ‘खाकी’, ‘रणनीति’ और ‘अरण्यक’ जैसी सीरीजों में अपनी दमदार अदाकारी दिखाने वाले आशुतोष इस दौर को अपने जैसे कलाकारों के लिए बेहतरीन दौर मानते हैं. उन्हें आशा है कि अभी उन्हें और भी बहुत काम मिलेगा. आप को हर किरदार में आप के फैंस भी देखना चाहते हैं, आशुतोष.

 अलिया की पेरैंटिंग

राहा के जन्म के बाद आलिया कभीकभी ही फिल्मी पार्टियों या इवैंट्स में दिखती हैं. उन का ज्यादा समय राहा की देखभाल में जाता है. यानी आलिया पूरी तरह से एक जिम्मेदार मां की भूमिका निभा रही हैं जोकि सही भी है. राहा को ले कर जब पैप्स ने उन से सवाल किया तो उन का कहना था कि मैं राहा को आत्मनिर्भर बनाऊंगी और कोशिश करूंगी कि वह कोई न कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमैंट प्ले करना सीखने के साथसाथ स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़े. आलिया ने यह भी कहा कि मैं ने काम के लिए काफी कम उम्र में ही घर से बाहर निकलना शुरू कर दिया था और मैं राहा के साथ ऐसा नहीं होने देना चाहती. वाह आलिया, क्या खूब पेरैंटिंग है.

दिशा ने तो ठान लिया

जिस ने भी दिशा पटानी का मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग वाला वीडियो देखा उस का मुंह खुला का खुला रह गया. दिशा के मूव्स देखने लायक थे. फिगर से तो वे पहले ही दर्शकों को अपना दीवाना बना चुकी हैं लेकिन मार्शल आर्टिस्ट होने के बाद उन्हें छप्पन छुरी कहना गलत नहीं होगा. दिशा फिल्म ‘योद्धा’ के बाद अब बिग बजट फिल्म ‘कल्कि’ में दिखाई देंगी. वाह दिशा, आप ने तो कमाल कर दिया.

सिनेमा का चुनावी बुखार

जिस रफ्तार में आर्टिकल 370 और बालाकोट एअर स्ट्राइक पर फिल्में और सीरीज बन कर पिछले कुछ दिनों में परोसी गई हैं, उस से यह अंदाजा लगाना आसान है कि सिनेमा पर भी चुनावी बुखार चढ़ा हुआ है. कुछ लोग तो इन्हें सरकार का प्रायोजित कार्यक्रम भी बता रहे हैं. दर्शक इन से कुछ खास प्रभावित दिख नहीं रहे. हाल ही में आई सीरीज ‘रणनीति’ को कुछ खास रेटिंग मिली नहीं. दर्शकों के लिए शायद यह सिर्फ टाइमपास बन कर रह गई. न ही इस में कोई संदेश था और न ही कोई नही कहानी. आशुतोष राणा और जिम्मी शेरगिल के कंधों पर ही पूरी सीरीज की जिम्मेदारी थी.

तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं

कुछ दिनों पहले सैफीना को पैप्स ने अपने कैमरों में कैद किया. अचानक दोनों ने एकदूसरे को किस किया और फिर यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. संस्कारी समाज के ठेकेदारों को तो आग लग गई कि यह कोई तरीका है, क्या इन के पास बैडरूम नहीं वगैरह. वे अपनी मस्ती में चूर थे, उन्हें ट्रोल्स का रत्तीभर फर्क नहीं था. इस पर इन ठेकेदारों को मिर्ची लग गई लेकिन सैफीना ने अपने हावभाव से उन्हें जता दिया कि तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं.

चंदू बनेगा चैंपियन

कार्तिक की पिछली फिल्में ‘शहजादा’ और ‘सत्य पे्रम की कथा’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं. अब उन्हें निर्देशक कबीर खान का साथ मिला है और वे जल्द ही ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म में एक पैरालिंपिक गोल्ड मैडलिस्ट का किरदार निभाते नजर आएंगे. खबरची गली से खबर है कि यह फिल्म पैरालिंपिक गोल्ड मैडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर आधारित है. पिछली कुछ रियल लाइफ बेस्ड फिल्मों का हाल अच्छा नहीं रहा तो अब देखना है कि यह चंदू बौक्स औफिस का चैंपियन बनेगा या नहीं.          द्य

  हीरामंडी से निकला हीरा

सोनाक्षी सिन्हा का कैरियर अंतिम सांसें गिन ही रहा था कि संजय लीला की सीरीज ‘हीरामंडी’ में उन्हें काम मिल गया. फरीदन और रेहाना के किरदार में सोनाक्षी ने जान डाल दी. किरदार थोड़ा ग्रे शेड में है लेकिन सोना पर जम रहा है. शायद इस के बाद दूसरे निर्देशकों की नजर भी उन पर पड़े और उन के कैरियर की गाड़ी फिर चल पड़े.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...