गैर फिल्मी परिवार से आकर बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाने के साथ साथ तीनों खान कलाकारों के साथ अभिनय करते हुए हर फिल्म में इन खान कलाकारों से अलग पहचान बना लेने वाली अनुष्का शर्मा ने सबसे कम उम्र में अभिनय के साथ ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा.

पहली फिल्म ‘‘एन एच 10’’ को मिली अपार सफलता के बाद वह अब बतौर निर्माता दूसरी फिल्म ‘‘फिलौरी’’ लेकर आयी हैं. जिसमें उन्होंने सूरज शर्मा, दिलजीत दोशांज व मेहरीन पीरजादा के संग अभिनय किया है. तो वहीं शाहरुख खान के साथ तीसरी फिल्म ‘द रिंग’ कर रही हैं, जिसके निर्देशक इम्जिताज अली हैं. गत वर्ष उन्होंने ‘सुल्तान’ तथा ‘ए दिल है मुश्किल’ फिल्मों में अपनी अच्छी उपस्थिति दर्ज करायी है.

गत वर्ष आपकी फिल्मों ने बाक्स आफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. जिसका फायदा अब आपकी फिल्म ‘‘फिलौरी’’ को मिलेगा?

इसमें कोई शक नहीं है. 2016 में मेरी फिल्म रिलीज हुई, उसके बाद फिल्मों को जिस तरह से लोगों ने पसंद किया, जिस तरह से मेरे काम को सराहा, उससे तो यही लगता है कि लोगों ने मुझे पसंद किया. 2016 में मेरी दोनों फिल्में अलग तरह की रहीं. दोनों में मैंने बहुत अलग तरह के किरदार निभाए. मुझे उन फिल्मों के लिए पुरस्कार भी मिले. पर 2017 में फिल्म के प्रदर्शन से पहले मैं किसी भी फिल्म को लेकर अपनी तरफ से कुछ कहना नहीं चाहती. 24 मार्च को मेरी पहली फिल्म ‘फिलौरी’ प्रदर्शित होगी. उसके बाद इम्तियाज अली वाली फिल्म भी इसी साल प्रदर्शित होगी.

फिल्म ‘‘फिलौरी’’ क्या है?

यह एक प्रेम कहानी है. पर फिल्म में मांगलिक दोश के चलते पेड़ से शादी और भूत की प्रेम कहानी के जुड़ने से फिल्म अनूठी हो गयी. हमने अपनी इस फिल्म के लिए एक ऐसा किरदार रचा, जो कि अब तक किसी भी फिल्म में नहीं रचा गया. यह भूत ऐसा है, जो कि लोगों को डराता नहीं है. हमने काफी वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का प्रयोग किया है. इस फिल्म में हमने बहुत कुछ नया जोड़ा है. हम लोगों को ‘दृश्य श्राव्य’ माध्यम में कुछ नया अनुभव देना चाहते हैं. 

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...