फिल्म ‘विरासत’, ’हसीना मान जाएगी’, ’जोड़ी नम्बर वन’ ‘तलाश’ आदि फिल्मों में नाम कमा चुकीं अभिनेत्री पूजा बत्रा ने फिल्मों के अलावा कई विज्ञापनों में भी काम किया है. आर्मी परिवार की पूजा ने साल 1993 में मिस इंडिया इंटरनेशनल बनने के बाद, विज्ञापनों में काम शुरू कर दिया और बाद में फिल्मों में आईं.
उनकी कुछ फिल्में उस समय बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. कामयाबी की चोटी पर पहुंचकर उन्होंने अमेरिका के ओर्थोपेडिक सर्जन से साल 2002 में शादी की और वहीं सेटल हो गयीं. लेकिन उनका ये रिश्ता काफी दिनों तक नहीं चला और साल 2011 में उन्होंने डिवोर्स ले लिया.
बॉलीवुड फिल्मों के अलावा पूजा ने हॉलीवुड फिल्म और टीवी शो भी की है. उनके खुद की एक कंपनी भी है जिसके जरिये वह किसी समस्या से जुड़ी विषय पर डॉक्यूमेंट्री फिल्में बनाती हैं. पूजा अभी भी वैसी ही खुबसूरत और फिट दिखती हैं. फिल्मों के अलावा पूजा कई लोकोपकारी काम भी करती हैं इन दिनों वह अपनी साइको थ्रिलर फिल्म ‘मिरर गेम’ को लेकर काफी उत्साहित है. पेश है अंश.
इस फिल्म में काम करने की उत्सुकता कितनी थी? कठिन भाग कौन सी रही है?
मैंने पहले न तो ऐसी भूमिका और न ही ऐसी फिल्म की है. जो मेरे लिए उत्सुकता थी. इसमें मैंने एक पुलिस मनोवैज्ञानिक की भूमिका निभाई है. इस फिल्म में मैंने मुस्कराया तक नहीं है. इसमें संवाद बहुत हैं, जिसे करना थोडा मुश्किल था.
इंडस्ट्री में इतने सालों तक रहते हुए कितना बदलाव महसूस करती हैं?
काफी बदलाव आया है. फिल्म मेकर्स बदल रहे हैं, फलस्वरूप एक्टर्स भी बदल रहे हैं. दर्शक की चॉइस भी बदल रही है. स्क्रिप्ट्स आजकल बहुत जरुरी हो चुका है. पैसे भी आज खूब खर्च किये जाते हैं. उस समय क्लासिक फिल्में थी, कहानियां और परफॉर्मेंस वैसी होती थीं. ऐसी फिल्मों का बनना, जिसे पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखे, देखना चाहे अब कम हो चुकी है. फिल्म के हिट होने में परफॉर्मेंस, एक्टिंग, स्टोरी, रिलीज आदि सब शामिल होती है.