Kapil Sharma : ऐसे किसी को भी उसके रंगभेद या शेप पर काला मोटा टकला भेंगा बोलना बोलचाल की भाषा में आम बात है . लेकिन अगर किसी सेलिब्रिटी को या प्रसिद्ध फिल्मों द्वारा हजार करोड़ का बिजनेस करने वाले निर्माता निर्देशक को अगर भरी सभा में डायरेक्टली इनडायरेक्टली काला बोल दिया जाए तो यह बड़ी बात हो जाती है.
ऐसे में भले ही वह डायरेक्टर या प्रोड्यूसर बुरा ना भी माने लेकिन उसके प्रशंसक और सोशल मीडिया पर बैठे ट्रोलर्स को जरूर बुरा लग जाता है और फिर इसे मुद्दा बनते समय नहीं लगता. ऐसा ही कुछ नेटफ्लिक्स पर प्रसारित कपिल शर्मा शो में जब निर्माता एटली और वरुण धवन समेत पूरी टीम पर पहुंची थी. तो कपिल शर्मा ने मजाक में एटली के काले रंग का मजाक उड़ा दिया.
जिसका जवाब एटली ने बहुत ही शालीनता से दिया. लेकिन कपिल शर्मा का यह मजाक एटली के फैंस को पसंद नहीं आया. इसके बाद कपिल शर्मा को लेकर सोशल मीडिया में बवाल मच गया और बहुत से लोगों ने कपिल शर्मा की क्लास लगा दी. जिसके बाद कपिल शर्मा को एहसास हुआ कि मजाक में एटली के लिए वह गलत बात कह गए. लिहाजा कपिल शर्मा ने बाकायदा सोशल मीडिया पर आकर वीडियो बनाकर एटली से माफी मांगी. ये कह कर कि उनका मजाक उड़ाने का कोई इरादा नहीं था. लेकिन अगर एटली को उनकी बात का बुरा लगा है तो वह तहेदिल से एटली से माफी चाहते हैं.