Khushi Kapoor : प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी जो आज भी मरने के बाद अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय के लिए याद की जाती हैं, उन्हीं की दूसरी बेटी खुशी कपूर आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ लवयापा नामक फिल्म से मुख्य भूमिका के साथ ऐक्टिंग में प्रवेश कर रही हैं यह कौमेडी रोमांटिक फिल्म जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इसी फिल्म के इंटरव्यू के दौरान चेहरे से दुखी नजर आ रही खुशी कपूर से जब उनकी मां श्रीदेवी के साथ बिताए गए यादगार पलों के बारे में पूछा गया, तो श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए खुशी कपूर इतनी भावुक हो गई कि उनकी आंखें डबडबा गई और कुछ समय बाद ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगे.
खुशी कपूर ने अपनी मां को याद करते हुए बताया कि बचपन में हम दोनों बहने जाहन्वी और मैं मम्मी के साथ शूटिंग पर जाया करते थे और वहां मम्मी की शूटिंग की वेनिटी वेन के इर्दगिर्द घूम कर बहुत मस्ती करते हुए खेला करते थे. उस दौरान मम्मी के साथ बहुत मजा आता था. एक बार हम लोग जाहन्वी और मैं मम्मी के साथ न्यूयार्क भी गए थे तो वहां पर भी हम दोनों बहनों ने मम्मी के साथ बहुत मजा किया था.
अपनी मां के साथ बिताया हर पल मेरे मन में हमेशा के लिए बस हुआ है. मुझे अपनी मां की फिल्में देखने का बहुत शौक था लेकिन वह हमें फिल्में नहीं देखने नहीं देती थी, क्योंकि उनको शर्म महसूस होती थी. इसलिए हम अपनी मम्मी की सारी फिल्में छिपकर एक कमरे में बैठकर देखा करते थे. मैंने अपने मम्मी की सारी फिल्में देखी हैं. मुझे उनकी ऐक्टिंग बहुत अच्छी लगती थीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा 7 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है. खुशी कपूर अपनी इस फिल्म को लेकर बहुत ऐक्साइटेड हैं.