बौलीवुड में अनुष्का शर्मा एक जाना-माना नाम है. उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारी के खुद किंग खान भी कायल हैं. फिल्मी जगत में उन्होंने थोड़े ही समय में ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. अनुष्का सिर्फ अपने फिल्मी करियर की वजह से ही नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं.
जी हां, हम बात कर रहे हैं उनके बौयफ्रेंड यानी कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बारे में, जिनके साथ उनकी जोड़ी को लोग खूब सराहते हैं. पहली बार एक टीवी कमर्शियल के बाद दोनों ने लोगों के सामने अपना रिश्ता कबूला था, जिसके बाद से दोनों को कई बार साथ देखा गया. चाहे वह इंडियन टीम का अंतर्राष्ट्रीय दौरा हो या लंदन का हौलिडे, दोनों हाथों में हाथ डाले रोमांस करते नजर आते हैं.
अनुष्का हैं मेरी लेडी लक
भले दोनों ने रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखा हो, लेकिन इसके बाद भी दोनों के बीच अब तक दूरियां नहीं आई हैं. हाल ही में एक टाक शो में विराट ने अनुष्का को लेकर पहली बार बात की, जिसमें उन्होंने अनुष्का को अपना लेडी लक बताया. विराट की मानें तो अनुष्का की वजह से उन्हें आज इतनी उपलब्धि हासिल हुई है. अनुष्का ही हैं, जिन्होंने उन्हें खराब परफार्मेंस की वजह से नीचे नहीं गिरने दिया और उन्हें हमेशा हौसला देती रही.
अनुष्का ने मेरी जेंटलमैन वाली इमेज बनाई
विराट ने इस टाक शो में कहा “अनुष्का मेरी लेडी लक है, उनके आने के बाद ही मुझे कई बातें समझ आईं. अनुष्का ने न सिर्फ मेरे लुक को बदला, बल्कि मुझे मेरे करियर से जुड़ी कई बातें भी समझाई. कह सकते हैं कि उन्होंने मेरी जेंटलमैन वाली इमेज को बनाया है. एक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट दौरे के जब मेरा परफार्मेंस खराब हुआ, तब उन्होंने ने ही मुझे हौसला दिया. उसी तरह आज कप्तान बनने के बाद भी वह मेरे साथ अडिग खड़ी हैं.”
अनुष्का के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर बोले विराट
जैसा कि आपको याद होगा, क्रिकेट टूर पर अनुष्का को साथ ले जाने के बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई थी, वहीं लोगों ने भी अनुष्का का बेहद मजाक बनाया था. इस विषय पर उन्होंने कहा “ये बड़ी अजीब सी बात है कि लोग क्रिकेटर्स को लेकर ऐसी आपत्ति जताते हैं. लोग चाहते हैं कि क्रिकेटर्स अपने टूर पर अकेले जाएं या फिर शादी कर अपनी पत्नी को साथ ले जाएं. लेकिन प्यार करना कोई गलत काम तो नहीं है, इसलिए मैंने इसे कभी लोगों से छुपाया नहीं. हालांकि हम जान-बूझकर इस मामले में मीडिया से बात नहीं करते, लेकिन इस रिलेशनशिप को छुपाते भी नहीं हैं.
सबसे पहले इस क्रिकेटर को बताया था अनुष्का से जुड़ा राज
विराट के मुताबिक उन्होंने अनुष्का के साथ रिलेशनशिप के बारे में सबसे पहले अपने एक सीनियर क्रिकेटर से बात की थी और ये क्रिकेटर और कोई नहीं, बल्कि जाहिर खान हैं. विराट ने कहा, “मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैंने अनुष्का से रिलेशनशिप के बारे में जहीर से बात की. उन्होंने मुझे एक ऐसी सलाह दी, जिसके बाद मैंने कभी इस रिलेशनशिप को लोगों से नहीं छुपाया. उन्होंने मुझे कहा कि भले ही लोग कुछ भी कहें, तुम हमेशा इस रिश्ते को लोगों के सामने कबूल करो, क्योंकि तुम कुछ भी गलत नहीं कर रहे हो.”
शायद अब आप समझ सकते हैं कि विराट अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का से इतना प्यार क्यों करते हैं!