हर तरह की इंडस्ट्री, बॉलीवुड से जुड़ी हुई हैं. जैसे कि आप जानते हैं कि बॉलीवुड कलाकारों को हर तरह की इंडस्ट्री के लोगों के साथ काम करना होता है. हमारे पसंदीदा कलाकारों के कई दोस्त हैं जो खेल और मॉडलिंग की दुनिया से आते हैं. आप और हम जैसे फैन्स हमेशा अपने पसंदीदा सितारे की ‘लव-लाइफ’ के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे भी हैं, जिनके रिश्तों के बारे में आपको पता ही नहीं है.

तो आइये हम आपको बताते हैं कौन हैं ये सितारे..

1. रणवीर सिंह और अहाना देओल 

अपने कॉलेज के दिनों में रणवीर सिंह ने अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेन्द्र की छोटी बेटी अहाना को डेट किया था. अब इस बात की तो कोई जानकारी नहीं है कि इनका रिश्ता खत्म क्यों हुआ. अब अहाना ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन ‘वैभव वोरा’ से शादी कर ली है और खबरों के अनुसार फिलहाल अभिनेता रणवीर, टॉप एक्ट्रेस दीपिका के साथ रिश्ते में हैं.

2. जैकलीन फेर्नांडिज और साजिद खान 

क्या आप ये बात जानते हैं कि साजिद कामरान खान जो कि एक भारतीय फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, टॉक शो होस्ट, और अभिनेता भी हैं, वे और अभिनेत्री जैकलीन 3 साल तक रिश्ते में थे पर साल 2013 में उनका ब्रेकअप हुआ था. एक अखबार को दिए एक इंटरव्यू में साजिद ने एक बयान देते हुए कहा था कि जब आपकी जिन्दगी में कोई औरत नहीं होती तो आपको कोई परेशान नहीं करता और अच्छा और बेहतर काम कर पाते हैं. इस बात से आप शायद अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं कि आखिर इनके बीच क्या हुआ होगा.

3. दीपानिता शर्मा और अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या से शादी करने से पहले अभिषेक थोड़े समय के लिए मॉडल और एक्ट्रेस दीपानिता शर्मा को डेट किया करते थे. एक इंटरव्यू में दीपानिता ने कहा कि अभिषेक और वो कभी दोस्त नहीं बन सकते और जो समय उन्होंने साथ बिताये वो उनके लिए बिल्कुल मायने नहीं रखता.

4. सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा

बॉलीवुड के कलाकारों सुष्मिता सेन और रणदीप हुड्डा ने 2004 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था और 2007 में इनका रिश्ता खत्म हो गया था. खबरों की माने तो इनका रिश्ता काफी गहरा था. रणदीप ने सुष्मिता की बेटी रेनी के साथ भी गहरे रिश्ते स्थापित करने के बारे में बताया था. हम आपको बता दें कि अलग होने के बाद भी ये लोग दोस्त रहे हैं.

5. रणबीर और अवंतिका मलिक

रणबीर और अवंतिका ने बतौर टीनएजर्स एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन बाद में वे अलग हो गए थे. जब अवंतिका टीवी शो ‘जस्ट मोहब्बत’ में काम करती थीं, तब रणबीर शो के सेट पर उनसे मिलने आते थे और वे साथ समय बिताते थे. अब की बात की जाए तो अवंतिका इमरान खान की पत्नी हैं और उनकी एक बच्ची भी है. 

6. शाहिद कपूर और सान्या मिर्जा

अभिनेता शाहिद और सान्या ने कभी इस बात को नहीं कबूल तो नहीं किया कि ये दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. साल 2017 में जब सान्या ने एक टॉक शो में शिरकत की थी तब उनसे पूछे गए इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कि उन्हें अब ये बात याद नहीं है क्योंकि ये बहुत पुरानी बात है. 

7. शाहिद कपूर और बिपाशा बसु

साल 2011 में शाहिद और बिपाशा के साथ होने की अफवाह काफी उड़ी थी, क्योंकि इन दोनों को काफी बार एक साथ घूमते हुए देखा गया था. अंत में खबर आई कि शाहिद ने प्रियंका को और बिपाशा ने जॉन को छोड़ा और इसके बाद इन दोनों का आपस में रिश्ता शुरू हुआ. लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल सका.

कुछ ही महीनों बाद इन दोनों ने अपने रिश्ते के खत्म होने का ऐलान कर दिया था. तथाकथित रूप से इसका कारण था, शाहिद की इस रिश्ते में दिलचस्पी ना होना. 

8. आमिर खान और पूजा भट्ट

फिल्म ‘दिल है के मानता नहीं’ की शूटिंग के दौरान अभिनेत्री पूजा और सुपरस्टार आमिर खान तथाकथित रूप से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस समय तो आमिर शादीशुदा थे और रीना दत्ता उनकी बीवी थीं. हालांकि इन दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे थे. पूजा भट्ट ने एक बार कहा था कि उन दोनों का रिश्ता ‘प्यार और नफ़रत’ का था.

9. अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट

साल 1999 में फिल्म ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’ के सेट्स पर विक्रम और अमीषा की मुलाकात हुई थी और तभी इनकी कहानी शुरू हुई. 5 साल तक रिश्ते में साथ रहने के बाद ये दोनों 2008 में अपने-अपने रस्ते पर चले दिए. 

9. प्रियंका चोपड़ा और असीम मर्चेंट

मिस इंडिया बनने से पहले और बतौर मॉडल अपना करियर शुरू करने से पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, मॉडल और एक्टर रहे असीम को डेट कर रही थीं. साल 2000 में इन दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर दिया और कुछ सालों बाद असीम ने एक बायोपिक बनाने का ऐलान किया जिसका नाम था ’67 डेज़’ ! ये फिल्म प्रियंका के बॉलीवुड सेलिब्रिटी बनने से पहले की जिन्दगी के बारे में थी. 

10. शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा

2013 में फिल्म फिल्म ‘आर… राजकुमार’ के बाद हर मीडिया रिपोर्ट में सोनाक्षी और शाहिद के रिश्ते में होने की खबर आने लगी थी. ऐसा माना जा रहा था कि ये इनकी फिल्म के फायदे के लिए किया जा रहा है. लेकिन कुछ सूत्रों के मुताबिक़ शाहिद और सोनाक्षी सच में एक-दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन अज्ञात कारणों से 2014 में इन दोनों ने एक-दूसरे से मिलना छोड़ दिया और अपनी-अपनी राह पर चले गए. 

11. दीपिका पादुकोण और युवराज सिंह

साल 2008 में युवराज और दीपिका कपल हुआ करते थे और कई मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से ये दोनों शादी करने के बारे में भी सोच रहे थे.

12. संजय लीला भंसाली और वैभवी मर्चेंट

इस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर की जोड़ी की डेटिंग की अफवाह बहुत उड़ी थी, यहां तक कि ये भी कहा गया था कि साल 2008 में इन दोनों ने सगाई भी कर ली थी. एक इंटरव्यू में संजय ने कहा था कि एक रिश्ते को सम्मान देना जरूरी होता है चाहे आप उसमें हों या ना हो. ये मेरी जिन्दगी का वो हिस्सा है जिसके बारे में मैं कभी बात नहीं करूंगा.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...