सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' में उनकी को-स्टार कोई और नहीं बल्कि फेमस चाइनीज एक्ट्रेस और सिंगर झू झू हैं. इससे पहले झू झू, चाइनीज फिल्मों के साथ ही कई हॉलीवुड फिल्मों और अमेरिकन टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं और अब 'ट्यूबलाइट' के जरिए वह बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.

इस बेहतरीन एक्ट्रेस के बारे में ऐसी कई बातें हैं जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. जानें झू झू के बारे में कुछ अनसुनी बातें.

बचपन से है पिआनो बजाने का शौक

महज 3 साल की उम्र से ही झू झू ने पिआनो बजाना शुरू कर दिया था. धीरे-धीरे वह इतना अच्छा पिआनो बजाने लगीं कि जूनियर स्कूल में उन्होंने स्टेज पर ब्यूटी एंड द बीस्ट की कहानी को स्टेज पर पिआनो के जरिए परफॉर्म किया.

चाइना की सिंगिंग सेंसेशन हैं झू झू

2005 में झू झू, चीन के एक फेमस म्यूजिक चैनल के साथ जुड़ी और म्यूजिकल प्रोग्राम होस्ट करने लगीं. पेइचिंग में हुए एक लोकल सिंगिंग कॉन्टेस्ट में उनका टैलंट सामने आया और इसके बाद उन्होंने नैशनल लेवल सिंगिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया. 2009 में झू झू का पहला एल्बम लॉन्च हुआ.

हॉलीवुड में भी किया काम

'क्लाउड ऐटलस' और 'द मैन विद द आयरन फिस्ट्स' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करने के बाद आखिरकार झू झू को अमेरिकन टीवी सीरीज मॉर्को पोलो में मुख्य किरदार निभाने का मौका मिला.

एक काबिल इंजिनियर

एक्टर और सिंगर होने के साथ ही झू झू एक काबिल इंजिनियर भी हैं. झू झू ने पेईचिंग टेक्नॉलजी एंड बिजनस यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया. उनके मेजर सब्जेक्ट्स में इल्केट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन इंजिनियरिंग शामिल था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...