फिल्मी इश्क के किस्से चटकारे ले कर कहे जाते हैं और लोगों को याद भी रहते हैं कि कैसे देवा आनंद और सुरैया की प्रेम कहानी में सुरैया की नानी ने स्पीडब्रेकर लगाया था. वहीं राजकपूर और नरगिस की प्रेम कहानी भी जगजाहिर है.

राजकपूर विवाहित होते हुए भी अपनी फिल्म की नायिका वैजयंतीमाला के इश्क में इतने सराबोर थे कि जब ‘संगम’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो उनकी बीवी कृष्णा कपूर को एकाएक शूटिंग पर पहुंचना पड़ा था. यह एक लव ट्राइऐंगल पर आधारित मूवी थी और एक दूसरा लव ट्राइऐंगल औफ स्क्रीन भी चल रहा था.

प्यार जो दर्द बन कर रह गया

यही तो वे सुर्खियां होती हैं, जो फिल्मों को भी हिट बना देती हैं. सुपरस्टार राजेश खन्ना के लव अफेयर्स की बहार तो जिंदगी भर बनी रही. कहां अपने संघर्ष के दिनों में अंजू महेंद्र से रोमांस करने वाले राजेश 16 वर्षीय बॉबी गर्ल डिंपल के हुस्न से ऐसे क्लीन बोल्ड हुए कि उन्होंने डिंपल और ऋषि कपूर के अफेयर पर ब्रेक लगा कर डिंपल से आननफानन में विवाह रचा लिया. किंतु अपने से आधी उम्र की नायिका पत्नी से उनकी नहीं बननी थी, तो नहीं ही बनी.

डिंपल ने तब प्रेस में राजेश खन्ना पर उनकी जांघों को सिगरेट से जलाने तक का आरोप लगाया था.

जब डिंपल ने राजेश खन्ना के टॉर्चर से परेशान हो कर आशीर्वाद छोड़ा था, तो अखबारों में यही खबर थी कि डिंपल की जिंदगी से नाइटमेयर यानी बुरा सपना गुजर गया.

नाइटमेयर बीता हो या नहीं, पर अपनों की सलाह पर अमल करते हुए डिंपल ने राजेश को कभी तलाक नहीं दिया. आखिर 2 बच्चियों की जिंदगी के साथ ही करोड़ों रुपयों की संपत्ति का भी सवाल था, जो कानूनन बीवी होने के नाते उनके हक में थी और परित्यक्ता बीवी को मिलता महज कुछ लाखों का गुजारा भत्ता.

इधर डिंपल आशीर्वाद से गईं, उधर राजेश खन्ना की जिंदगी व घर में टीना मुनीम आईं, जो पूर्व में 2 लव अफेयर से परेशान थीं. पहले तो उनका नाम देवा आनंद जैसे सदाबहार व रोमांटिक इमेज के हीरो के साथ जुड़ा, जो उनकी दादा के उम्र के न सही अंकल तो लगते ही होंगे.

ड्रग प्रेम पर भारी

टीना मुनीम ने जब ‘रॉकी’ फिल्म साइन की तब संजय दत्त के साथ उनका नाम जुड़ा. टीना और संजय गंभीरता से प्रेम में थे, पर ड्रग प्रेम पर भारी पड़ गई. संजय उस वक्त ड्रगिस्ट के रूप में मशहूर हो गए. उन्हें खुद का होश नहीं था, तो टीना जैसी सुंदर नायिका का साथ कैसे देते?

टीना ने तब एक बार फिर अपने से ज्यादा उम्र के राजेश ‘काका’ से इश्क किया और क्या खूब इश्क किया उन दोनों ने. उनके प्रेम के बारे में यह किस्सा मशहूर हो गया कि दोनों एक ही टूथब्रश का इस्तेमाल करते हैं. इतनी गजब की कैमिस्ट्री भी तब नहीं चल सकी, जब टीना ने राजेश खन्ना पर शादी का दबाव बनाया.

काका तब हार गए जब डिंपल ने डिप्लोमैसी खेली और उन्हें तलाक ही नहीं दिया. राजेश धरमजी जैसे तो थे नहीं कि धर्म बदल कर 2-2 ब्याह रचाने की हिमाकत कर बैठते. इसलिए भले टीना का दिल टूट गया मगर उनके परिवार की बांछें खिल गईं. विदेश भेज कर टीना को उनके परिवार ने फिल्मों व राजेश दोनों से दूर कर दिया. इधर टीना मुनीम विदेश में पढ़ाई के टूअर पर गईं और उधर उनकी मां ने अनिल अंबानी के समक्ष अपना दुखड़ा रोया कि उनकी बेटी राजेश खन्ना जैसे उम्रदराज हीरो के प्रेम में गिरफ्त है.

मंजूर नहीं सौत

अनिल अंबानी ने टीना की मां की बात गौर से सुनी और टीना की खूबसूरती पर भी गौर किया तो उनका मन डोल गया. पर अंबानी परिवार इस विवाह के खिलाफ था. वह टीना के राजेश के संग मशहूर अफेयर की वजह से उन्हें बहू बनाने से हिचक रहा था. मगर अनिल अंबानी के दिमाग में यह बात साफ हो चुकी थी कि उन्हें टीना से शादी करनी है. टीना और अनिल की शादी हुई तो जहां डिंपल को अपनी जैसी ही खूबसूरत सौत से मुक्ति मिली, वहीं टीना की मम्मी की खुशी का भी ठिकाना न रहा.

पर चूंकि राजेश खन्ना अपनी इस कबूतरी जैसी प्रेमिका को ले कर फिल्मी पार्टियों में भी जाते थे, अत: उनके प्रेम की हिमाकत की कहानियां फिल्मी हलकों में देर तक गूंजती रहीं. टीना तो सफल बीवी भी बन गईं, पर डिंपल ने अपना जलवा बरकरार रखा.

वे सनी देओल से मिलती रहीं और सागर किनारे का उनका बंगला ‘समुद्रमहल’ इस बात का गवाह रहा. जहां राजेश खन्ना का विवाह अपने से आधी उम्र की नायिका से असफल रहा, वहीं दिलीप कुमार ने अपने से आधी उम्र की सायरा से तब शादी की जब सायरा की मां ने अपना दुखड़ा उनके आगे रोया कि उन की परी जैसी बेटी उस दौर के जुबली कुमार के इश्क में पागल हुई जा रही है. तब इस नादान नायिका से नाता जोड़ कर दिलीप कुमार ने अपना जीवन उसे सौंपा और सायरा ने इस रिश्ते को एक बेहतरीन मिसाल के तौर पर निभाया.

असफल प्रेम कहानी

एक और असफल प्रेम कहानी गोविंदा और नीलम की है. इन दोनों ने दर्जन भर फिल्में भी कीं, किंतु जब गोविंदा इस नीलम परी से शादी करना चाहते थे तब उनकी मां उन के लिए एक दूसरी लड़की सुनीता ढूंढ़ लाईं और गोविंदा ने मां की ही नहीं सुनीता का दिल भी रखा. रानी मुखर्जी के संग भी उन का नाम काफी उछाला गया.

तब असहज हो गए थे अमिताभ

अमिताभ बच्चन को आमतौर पर काफी संयत माना जाता है और कहा जाता है कि वे मीडिल क्लास अर्थात शरीफ वर्ग को रिप्रैजेंट करते हैं. कुछ प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ‘मर्द’ फिल्म करते वक्त वे अपनी फिल्मी हीरोइन अमृता सिंह के प्रति रुझान रखने लगे थे या यों कहें कि उन्हें कुछ कुछ होता था.

तब अमृता जब डैनी के संग एक पार्टी में आईं और दोनों डांस करने लगे तो अमृता को एक गैर की बांहों में देख कर अमिताभ इतने असहज हो गए कि उन्होंने फौरन जा कर अमृता को किस कर सबको सकते में डाल दिया. पर बाद में माफी भी मांग ली. शायद तब उन्होंने ड्रिंक ले रखी थी, पर एक गरमगरम खबर तो प्रैस में चली ही गई न.

सब जानते हैं कि कैसे शत्रुघ्न सिन्हा की पूनम के संग शादी रीना राय के संग उनके रोमांस के चलते लटकती गई. शत्रुघ्न के तब के दोस्त सुभाष घई से उनकी कहासुनी तक पूनम से विवाह को ले कर हो गई. आखिर पूनम का धैर्य रंग लाया और दोनों की धूमधाम से शादी हो गई. तब रीना राय ने दूसरी बीवी तक बनना मंजूर कर लिया, पर पूनम जीती मक्खी निगलने को राजी नहीं हुईं.

तनहा ही रही जिंदगी

बाद में रीना की शादी पाकिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी मोहसिन खान से हुई पर वह चली नहीं और वे फिर तनहा ही रहीं. शायद पुरानी यादों के संग.

जीनत अमान व संजय खान के किस्से को एक लेखिका की किताब में विस्तार से बताया गया है. सभी जानते हैं कि जीनत को सरेआम पार्टी में पहले संजय खान की बीवी ने थप्पड़ मारा, फिर संजय ने भी उस पर हाथ उठाया. तब वे कितना टूटी होंगी और सबक मिला होगा कि एक शादीशुदा मर्द के संग रोमांस तलवार की धार पर चलने से कम नहीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...