बी टाउन की कोई भी खबर हो सुर्खियां जरूर बटोरता है. फिर चाहे वह फिल्म की बात हो, प्यार की या फिर या रिलेशनशिप की. और जब बात बौलीवुड सितारों के लव-अफेयर्स की हो तो चर्चे जोरों-शोरों से सुर्खियों में आते ही हैं. कुछ ऐसा ही लव ट्रायंगल्स के साथ भी है.

कुछ सितारों का लव अफेयर सुर्खियों में रहा तो कुछ का लव ट्रायंगल. तो आइए उन सेलेब्स के बारे में जानते हैं जिनके लव अफेयर्स की तुलना में लव ट्रायंगल ज्यादा खबरों में रहा.

रेखाअमिताभ बच्चनजया भादुड़ी

रेखा और अमिताभ का प्यार ‘दो अनजाने’ के सेट से शुरू हो कर ‘सिलसिला’ पर आकर खत्म हो गया. अमिताभ ने पत्नी जया से शादी करने के बावजूद, वह रेखा को डेट कर रहे थे और यहां तक की उन्होंने शादी भी रचाई थी. इन तीनों के लव ट्रायंगल ने बौलीवुड में खूब सुर्खिया बटोरी.

सलमान खानऐश्वर्या रायविवेक ओबराय

ये बी टाउन की ऐसी जोड़ी थी जिनकी फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में बहुत प्रसिद्धी प्राप्त की थी. पर इस जोड़ी का रिश्ता तब टूटा जब ऐश्वर्या राय ने सलमान पर आरोप लगाया कि वो उन्हे शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करते हैं. फिर उनके अफेयर की खबरें विवेक से आई जो जल्द ही अफवाहों में बदल गई.

शाहिद कपूरकरीना कपूर-सैफ अली खान

शाहिद कपूर और करीना कपूर का प्यार इनके शरुआती करियर में ही शुरू हुआ था. लेकिन 2007 में आई फिल्म ‘जब वी मेट’ के दौरान दोनों अलग हो गए. इसके बाद करीना का नाम सैफ अली खान के साथ जुड़ा.

कटरीना कैफरणबीर कपूरदीपिका पादूकोण

दीपिका और रणबीर अपने फिल्मी करियर शुरू होने से पहले जोड़ी के रूप में दिखे थे. लेकिन उसके दो साल बाद ही कटरीना और रणबीर की लिंक अप की खबरें आने लगीं. इसके साथ ही रणबीर और दीपिका का रिश्ता टूट गया. हालांकी कटरीना और रणबीर का रिश्ता भी अब टूट चुका हैं.

हर्मन बवेजाप्रियंका चोपड़ाशाहिद कपूर

लव स्टोरी 1950 की मूवी के दौरान प्रियंका चोपड़ा और हरमन बवेजा काफी क्लोज आए थे. फिल्म चाहे ही बौक्स औफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई हो पर इन दोनों के अफेयर खूब परवान चड़ा था. लेकिन फिल्म ‘कमीने’ के दौरान प्रियंका, शाहिद कपूर के प्यार में पड़ गईं. हालांकि प्रिंयका का ये रिलेशन भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाया था.

योगिता बालीमिथुन चक्रवर्तीश्रीदेवी

सन् 1980 के दौरान अफवाहें उड़ी थी की मिथुन और श्रीदेवी ने गोपनिय रूप से शादी कर ली हैं. उस समय मिथुन पहले से योगिता के साथ शादीशुदा थे. लेकिन जब श्रीदेवी को एहसास हुआ कि मिथुन अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ेंगे, तो उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला ले लिया.

शिल्पा शेट्टीअक्षय कुमारट्विंकल खन्ना

‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ के फिल्मांकन के दौरान, इस युवा जोड़ी अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी के बीच खिला. शिल्पा पंजाबी लड़के अक्षय के साथ प्यार में पड़ गई थी और सही मायने में प्यार करने लगी थी. लेकिन उन्होंने राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना के लिए शिल्पा को धोखा दे दिया.

कृष्णा कपूरराज कपूरनरगिस

जब राज कपूर को नरगिस से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही कृष्णा कपूर के साथ शादी के बंधन में बंधे हुए थे. उनके प्यार ने मोड लिया जब राज कपूर ने अपनी पत्नी को छोड़ने से मना कर दिया और नरगिस को छोड़ दिया. फिर नरगिस ने सुनिल दत्त से शादी रचा ली.

सुजैन खानऋतिक रोशनबार्बरा मोरी

ऋतिक रोशन ने अपनी बचपन की दोस्त सुजैन खान के साथ 2000 में शादी रचाई थी. काइट मूवी के दौरान ऋतिक का एक्सट्रामेरिटल अफेयर बार्बरा के साथ हुआ, लेकिन कुछ समय बाद इन दोनों ने पुष्टि कि ये सिर्फ अफवाह हैं. फिलहाल दोनों अलग हो चुकें है.

डीनो मोरियाबिपाशा बसुजौन अब्राहम

बिपाशा अपनी हौरर फिल्म राज के दौरान डीनो मोरिया से मिली, पर इस रिश्ते की उम्र ज्यादा नहीं थी. उसके तुरंत बाद इस बंगाली एक्टर ने जौन अब्राहम को जिस्म मूवी के के बाद डेट किया. लेकिन ये रिलेशनशिप 10 साल के बाद टूट गई.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...