राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘डर्टी पौलिटिक्स’ के पोस्टर पर विवाद गहराता जा रहा है. इस में मल्लिका सेहरावत को तिरंगा लपेटे हुए लाल बत्ती कार पर सीडी हाथ में लिए हुए दिखाया है. मल्लिका के इस 3 रंग के साड़ीनुमा कपड़े पर कुछ राजनीतिक दलों को एतराज है. मल्लिका ने इस फिल्म में अनोखी देवी का किरदार निभाया है, जो राजनितिक दांवपेचों में उलझ कर अपना शारीरिक शोषण करवाने पर मजबूर होती है.
फिल्म के निर्देशक के.सी. बोकाडि़या कहते हैं कि राजस्थान की कुछ राजनीतिक पार्टियां मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की योजना बना रही हैं. हमारी फिल्म के पोस्टर का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है. यदि कोई जबरदस्ती अपनी पार्टी को हमारी फिल्म से जोड़ना चाहता है, तो यह हमें स्वीकार्य नहीं होगा. कांग्रेस का दावा है कि उन का पार्टी ध्वज पोस्टर में दिखाए गए झंडे से मिलता है. जबकि कांग्रेस के झंडे में पंजे का निशान है और हमारे पोस्टर में ऐसा कोई निशान नहीं है. यदि झंडे का रंग एक सा है, तो यह हमारी तरफ से इरादतन नहीं है.