एक्ट्रेस नीना गुप्ता की डिजाइनर बेटी मसाबा गुप्ता को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पटाखे छुड़ाने पर लगाये गये बैन का समर्थन करने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा. लोगों ने उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा.
दरअसल मसाबा ने पटाखे छुड़ाने पर लगाए जाने वाले प्रतिबंध का समर्थन किया था, जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गईं. सोशल मीडिया पर उन्हें 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कहा गया, जिसके बाद मसाबा ने इंस्टाग्राम के जरिए एक खुला पत्र साझा किया. इस ओपन लेटर के माध्यम से उन्होंने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें भारतीय-कैरेबियाई मूल की महिला होने पर गर्व है.
मसाबा ने अपने इस पत्र में लिखा, पटाखे छुड़ाने पर प्रतिबंध के फैसले का स्वागत करने और देश के अन्य मुद्दों चाहे वह छोटे या बड़े हों का समर्थन करने के लिए मुझे री-ट्वीट कर भला-बुरा कहने का सिलसिला शुरू हो गया.' उन्होंने लिखा, 'मुझे 'नाजायज वेस्ट इंडियन' कह कर गाली देने से मेरा सीना सिर्फ गर्व से फूलता है. मैं दो सबसे वैध व्यक्तित्वों की अवैध संतान हूं और मैंने निजी और पेशेवर तौर पर अपने जीवन को सबसे अच्छा बनाया है...इसलिए, कृपया आगे बढ़िए और अगर इससे आपको अच्छा महसूस होता है मुझे भला-बुरा कहते रहिए, लेकिन इतना जान लें कि मुझे एक भारतीय-कैरेबियाई महिला होने पर गर्व है.'
नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की डिजाइनर बेटी ने कहा कि उन्हें इसकी आदत हो गई है क्योंकि वह 10 साल की उम्र से वह यह सब सुनते आ रही हैं. मसाबा ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जड़ों पर गर्व है.