इन दिनों बौलीवुड में जो हालात नजर आ रहे हैं, उससे यह बत साफ तौर पर लग रही है कि कंगना रनौत की अपनी जिद, अड़ियल स्वभाव और बिंदासपना ने उन्हें हर तरफ से मुसीबत में डाल दिया है. यूं तो कंगना पर मुसीबतों का पहाड़ टूटना शुरू हो चुका है. मगर 13 अक्टूबर को उनके खिलाफ अदालती कार्यवाही भी शुरू होने वाली है. आदित्य पंचाली और जरीना वहाब के वकीलों जमीर खान और श्रेया श्रीवास्तव द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक यानी कि क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन नोटिस भेजी गयी थी. इन दो कानूनी नोटिस के जवाब में कंगना रनौत ने अपने वकील रिजवान की तरफ से जिस तरह का जवाब भिजवाया, उसने आग में घी का काम कर दिया है. अब आदित्य पंचोली और जरीना वहाब ने बिना देर किए कंगना रनौत के खिलाफ अदालती कार्यवाही शुरू करने के लिए अपने वकीलों से कह दिया है. आदित्य पंचोली की वकील श्रेया श्रीवास्तव ने कह दिया है कि 13 अक्टूबर को वह अपने मुवक्किल की तरफ से कंगना रनौत के खिलाफ अदालत में क्रिमिनल और सिविल डिफेमेशन के मुकदमें दायर करने जा रही हैं.
मजेदार बात यह कि कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दिकी ने आदित्य पंचोली व जरीना वहाब के वकीलों द्वारा भेजी गयी नोटिस का जवाब देते हुए कुछ पुराने अखबारों की कतरने भेजते हुए कहा है कि उनकी मुवक्किल ने टीवी इंटरव्यू में ऐसा कुछ नहीं कहा, जो कि पहले अखबारों में न छपा हो. रिजवान सिद्दिकी के अनुसार कंगना ने आदित्य पंचोली के साथ अपने अनुभवों का ही जिक्र किया है और वह प्रताड़ित हुई हैं. यह सब 2007 में मीडिया में आ चुका है.