ये बात तो आपको पती ही है कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में बहुत फर्क है. दोनों ही इंडस्ट्री में बनने वाली फिल्मों के बजट में भी बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलते हैं.

क्या आप ये बात जानते हैं कि बॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म पीके है, जिसने दुनियाभर में लगभग 792 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था, लेकिन यहां आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कई हॉलीवुड फिल्मों का बजट ही इससे कहीं ज्यादा रहा है.

आज यहां हम आपको अब तक की 10 सबसे महंगी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं...

1. पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन : एट वर्ल्डस एंड

साल 2007 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ को बनाने में लगभग 2003 करोड़ रुपये, लगभग 300 मिलियन डॉलर खर्च हुए थे.

इस फिल्म में खास स्टारकास्ट थे, अभिनेता जॉनी डेप, ऑर्लैंडो ब्लूम, कायरा नाइटी और ज्यॉफ्री रश. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई करीब 6435 करोड़ रुपए रही थी.

2. जॉन कार्टर

साल 2012 में अमेरिकी सिनेमा घरों में आई फिल्म ‘जॉन कार्टर’ का कुल बजट 1761 करोड़, यानि कि 263.7 मिलियन डॉलर था. इस फिल्म के स्टारकास्ट, जेम्स प्योरफॉय, टेलर किच, लीन कॉलिंस, थॉमस हैडन और मार्क स्ट्रॉन्ग थे.

इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई 1900 करोड़ रुपए है.

3. टैंगल्ड

साल 2010 में आई फिल्म टैंगल्ड के बनने में 1736 करोड़ रुपये, 260 मिलियन डॉलर लगे थे. इस फिल्म में मैंडी मूर, जैच्री लेवी और रॉन मर्फी जैसे कलाकारों ने काम किया था.

इस फिल्म द्वारा वर्ल्डवाइड पर 3953 करोड़ रुपये की कमाई की गई थी.

4. स्पाइडरमैन 3

1723 करोड़ रुपये बजट की ये फिल्म साल 2007 में आई थी. इस फिल्म में टॉबी मगुर, क्रिस्टन डंस्ट, जेम्स फ्रांको, थॉमस हैडन चर्च और टोफेर ग्रेस ने काम किया था. इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई लगभग 5951 करोड़ रुपये थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...