बौलीवुड में होने वाली कैट फाइट के बारे में तो आपने सुना ही होगा. आज के दौर में कैट फाइट बौलीवुड में काफी कामन है. अक्सर ही ये बात सुनने में आती है कि बौलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हीरोईने हैं जो एक-दूसरे के साथ काम करना तो दूर उन्हें देखना भी पसंद नहीं करती हैं. कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो एक-दूसरे के साथ हमेशा ही लड़ती रहती हैं और एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती.
पहले के समय में बौलीवुड इस कैट फाइट से दूर था. उस समय किसी भी हिरोईन के बीच इस तरह का झगड़ा नही होता था और न ही कोई एक दूसरे के ऊपर इस तरह का किचड़ ही उछालती नजर आती थी. पर जैसे-जैसे समय बदलता गया बौलीवुड में झगड़े का सिलसिले की भी शुरूआत होने लगी. आज के बौलीवुड में कई ऐसी हीरोईन हैं जो एक दूसरे पर मीडिया के सामने तंज कसती और फिल्मों को लेकर लड़ती हुई नजर आ ही जाती हैं. आजकल तो हर फिल्म में दो हीरोईनों क एक साथ काम करने का चलन सा शुरू हो चुका है और इसी के चलते फिल्मों के सेट पर अक्सर ही एक्ट्रस के बीच लड़ाई होने की खबरें आ ही जाती है, कभी उनके रोल को लेकर तो कभी एक्टर को लेकर.
आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो बौलीवुड में झगड़ालू हीरोइन के नाम से प्रसिद्ध हैं. जो सिर्फ लड़कियों से ही नहीं लड़ती बल्कि अपने फिल्म के हीरो से भी झगड़ा कर बैठती हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कौन है बौलीवुड की वो झगड़ालू हीरोइन जिसे कैट फाइट में महारत हासिल है.
चलिये फिर अब आप को बता ही देते हैं कि वो कोई और नहीं बल्कि कंगना राणावत है. जी हां, कंगना ने तो जैसे पर किसी से पंगा लेने की कसम सी खा ली है. वैसे आपको तो पता ही होगा कि आजकल कंगना हर किसी के साथ झगड़ा कर ही बैठती है. पूरा बौलीवुड ही कंगना राणावत को लेकर नए-नए विवाद खोल रहा है.
बौलीवुड के कई ऐसे फिल्म मेकर हैं जो कहते हैं कि कंगना अपने रोल को लेकर फिल्म के हर सीन पर लड़ती रहती हैं. हाल ही में कंगना के साथ इंटरव्यू का जिक्र हुआ था कि जब भी कंगना अपनी कोई भी फिल्म साइन करती हैं तो वह अपने रोल में इतना संजीदा हो जाती हैं कि वह अपने फिल्म के डायरेक्टर से लड़ जाती हैं. बौलीवुड में कंगना और ऋतिक की लव स्टोरी की चर्चा बहुत जोरों से फैली थी. इसके बाद उनके बीच कई तरह के विवाद की खबरे आने लगी इतना ही नहीं कंगना से झगड़े के चलते ही ऋतिक और राकेश रोशन ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत तक दर्ज करा दी थी.
जिस वक्त कंगना और ऋतिक की प्यार की बातें चल रही थीं उस समय कंगना बौलीवुड की क्वीन बन गई थीं लेकिन ऋतिक की तो फिल्में कुछ खास कमाल नहीं कर रही थीं. ऋतिक अगर फिल्म करते भी थे तो सिर्फ अपने पापा की ही फिल्मों में काम करते थे.
ऋतिक ने कंगना से इश्क किया था. ऋतिक की लाइफ में यह समय वही था जब वह अपनी पत्नी सुजेन से तलाक ले रहे थे.
ऋतिक ही नहीं बल्कि आदित्य पंचोली ने भी कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. आदित्य का कहना है कि वह उन्हें धमकी देती है. आदित्य ने तो सबके सामने यह तक कह दिया कि वह सिरफिरी और बौलीवुड की सबसे झगड़ालू हीरोइन हैं. साथ में यह भी बोला है कि कंगना पागल भी हो गईं हैं.
बौलीवुड के कई ऐसे निर्देशक और निर्माता हैं जो यह बोल चुके हैं कि उनका और कंगना के काफी झगड़े हुए हैं. ऐसा लगता है कि कंगना के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री मे साजिश चल रही है. खैर अब जो भी हो पम तो कंगना को यही सलाह देंगे कि आप बौलीवुड में किसी से भी ज्यादा पंगा न लें क्योंकि आखिर आपको यहीं पर ही सबके साथ काम करना है.